पटना : बिहार में शुक्रवार को दिन भर में राज्य में कोरोना पॉजिटिव के कुल 34 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1033 हो गयी है. आज मिले नए 34 मामलों में सबसे अधिक मधेपुरा जिले से 7, खगड़िया व सीवान जिले से 5-5, सहरसा से 3, वैशाली, जमुई, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी से 2-2 जबकि नवादा, लखीसराय, पटना व भोजपुर से 1-1 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को पटना जिले से एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही यहाँ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 हो गयी है वहीँ मधुबनी में मिले दो नए मामलों से भी कुल मामले अब 33 हो गये हैं. राज्य में अब तक ऐसे दो जिले मुंगेर व पटना ने कोरोना पॉजिटिव की संख्या का शतक पूरा किया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार तक राज्य में 43,371 सैंपल टेस्ट किये गये हैं. 14 मई को 1,456 सैंपल की जाँच में 46 मामले पॉजिटिव मिले, जबकि 13 मई को 1,997 जाँच में 74 पॉजिटिव, 12 मई को 1,927 जाँच में 118 पॉजिटिव, 11 मई को 2,027 जाँच में 54 पॉजिटिव, 10 मई को 1,900 जाँच में 78 पॉजिटिव, 9 मई को 1,383 जाँच में 49 पॉजिटिव जबकि 8 मई को हुए 1,040 सैंपल की जाँच में 24 मामले पॉजिटिव पाए गये हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अबतक 7 लोगों की मौत हुई है जबकि गुरुवार तक कुल 412 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या के मामले में सबसे उपर मुंगेर है, जहाँ अब तक कुल 122 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दुसरे नंबर पर 100 पॉजिटिव मरीजों के साथ पटना जिला, तीसरे नंबर पर 77 मरीजों के साथ रोहतास जिला, चौंथे नंबर पर 66 पॉजिटिव के साथ नालंदा जिला, पांचवे नंबर पर 59 मरीजों के साथ बक्सर जिला है. मधुबनी जिला 33 पॉजिटिव मरीजों के साथ इस इस सूची में नौंवें स्थान पर है.