अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत में बाहर सेआए 5 आदमी खुद से अपना कोरन टाइन कर रहे हैं वह अपने परिवार से दूर प्राथमिक विद्यालय बेल्हा महार विष्णुपुरा विद्यालय में रह रहे हैं कल से अभी तक ना तो उनका कोई जांच हुआ है और ना ही उनके पास कोई पहुंचा है उनका खाना पीना उनके घर पर से पहुंचाया जा रहा है ।