बिहार राज्य के मधुबनी जिला के राजनगर प्रखंड से रामानंद सिंह जी मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि राजनगर प्रखंड में स्थित सियोन पंचायत के अंतर्गत आने वाली एक ऐसी भी गांव हैं जहा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा चलाया जा रहा स्वछता का अभियान का झलक अब तक देखने को नहीं मिल रहा हैं।गांव सभी आधुनिक सुविधाओं से विकसित हैं परन्तु स्वच्छता की मामले में गांव अभी भी पिछड़ा हैं। किसी के घर में शौचालय देखने को नहीं मिलती।यह एक चिंता का विषय हैं।गांव की उदासीनता अभी भी बरक़रार हैं बावजूद इसके की उन्हें शौचालय बनवाने के विषय में पहले ही कई बार हिदायत दी जा चुकी हैं। स्वच्छता के मामले में ग्रामीण अभी भी जागरूक नहीं हैं एवं किसी के द्वारा पहल भी नहीं की जा रही।