बिहार राज्य के मधुबनी जिला से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधुबनी जिले के कोने-कोने में गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है।हर गाँव,चौक-चौराहों,शिक्षण संस्थानों में तथा सरकारी व गैर सरकारी कार्ययालयों पर तिरंगे झंडे फहराए जा रहे है।हर तरफ उल्लास ही उल्लास देखने को मिल रहा है।हालांकि प्रसाशन ने अलर्ट जारी कर रखा है लेकिन इसके बाद भी कोई फर्क देखने को नहीं मिल रहा है क्योकि सभी अपने-अपने धुन में गणतंत्र दिवस मनाने में व्यस्त दिख रहे है।मधुबनी जिला प्रसाशन द्वारा मधुबनी शहर के वाटशन स्कूल के प्रांगण में जहाँ पूर्वाभ्यास भी किया गया था गणतंत्र दिवस परेड का वही आज झंडोतोलन भी किया जा रहा है।वही मधुबनी जिला का कोना कोना उत्सवी दिख रहा है तथा हर तरफ लाऊड स्पीकर पर राष्ट्रीय धुन की आवाज सुनने को मिल रही है।