राज्य बिहार के जिला मधुबनी से रामानंद जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि भारत सरकार का डाक कार्य विभाग का डाकिया अब तक चिट्ठी और मनीऑर्डर ही पहुंचाया करते थे।पर अब डाकिया एलईडी बल्ब भी पहुंचाया करेंगे।ग्रामीणों को अब चिंता करने की जरुरत नहीं है जब कभी लोगो को एलईडी बल्ब की जरुरत पड़ेगी तो लोग डाकिया से संपर्क कर बल्ब खरीद सकते है। इस नयी प्रक्रिया से ग्रामीण-घर के सुदूर देहात के लोगो को काफी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गयी है। बल्ब सत्तर रुपये में ही मिलेगा साथ है इस पर तीन वर्ष की वारंटी और रशीद भी मिलेगी