राज्य बिहार के मधुबनी जिले से रामानंद ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि कड़ाके की ठण्ड के बीच जिला मुख्यालय स्थित नेहरू युवा केंदर में भाषण माला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी शंभु नाथ मिश्र ने की। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डली में वरिष्ठ पत्रकार रामानंद सिंह और चंद्रकांत झा शामिल थे। प्रतियोगिता में सुजाता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः राकेश और दीपक झा रहे।सभी प्रतिभागिओं को प्रखंड से चुन कर भेजा गया था। यहाँ जिला स्तर पर प्रतियोगिता हुई अब इन तीनों विजेताओं को राज्य स्तर पर भेजा जायेगा।प्रथम पुरस्कार में 5000 रूपये नगद तथा प्रमाण -पत्र दिए जाने का प्रावधान है।
