जिला मधुबनी से रामानंद जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अब जिले भर के स्कूलों के रात्रि प्रहरी और आदेशपाल भी वेतनमान को लेकर मैदान पर उतर चुके है। इस सम्बन्ध में बिहार राज्य उच्च शिक्षा माध्यमिक संघ भवन के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे कहा गया की रात्रिप्रहरी और आदेशपाल का स्कूलों में वर्षो से काम करते आ रहे है पर इनका वेतनमान काफी कम है। मात्र 1500 रुपये इनको दिया जाता है।राज्य के शिक्षा मंत्री ने भी घोषणा की थी की सितम्बर माह से सभी रात्रि प्रहरी और आदेशपाल को मानदेय 1500 से बढाकर चार हजार कर दिया जायेगा पर राज्य सरकार द्वारा ना तो राशि बढ़ाई गयी और ना ही इनको स्थायी किया गया। फलस्वरूप इनमे आक्रोश व्याप्त है और अब ये सडको पर उतरने के लिए भी तैयार है।
