मधुबनी जिले के कोइलख ग्राम से प्रमोद झा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि राजनगर प्रखण्ड के कोइलख गांव के दक्षिण टोली स्थित श्री-श्री एक सौ आठ संकट मोचन मंदिर पर आगामी दो अप्रैल से ग्यारह अप्रैल तक अखंड नवा-संघ कीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया है। ये जानकारी संकट मोचन के आयोजको ने दी है साथ है आयोजक ने बताया कि इस हरिनाम संघ कीर्तन यज्ञ में स्थानीय संकिर्तन मंडली के आलावे दूर-दराज के नामी संकिर्तन मंडली शिरकत करेंगे। इस संकट मोचन मंदिर का निर्माण कार्य कोइलख निवासी श्री मोती लाल ठाकुर का विशेष सहयोग से निर्मित हुई है।