मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड से चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि नोटबंदी से परेशान जनता को प्रधानमंत्री जी की डिजिटल लेनदेन करने का सुझाव दे रहे है यह बहुत ही अच्छा सुझाव है।लेकिन भारत के लिहाजा यह उपयुक्त नहीं है।यह देखा जाता है की भारत में मुख्यतः तीन तरह के बाधा नजर आ रहे है।1. नागरिको को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।2.हमारे देश में साइबर सुरक्षा ढांचा बहुत ही कमजोर है।3. पुरे देश में सभी के पास इंटरनेट की पहुच नहीं है। आज भी भारत शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है।जब देश की सामान अबादी पढ़ लिख नहीं सकती फिर उनसे देश और दुनिया की जानकारी होने की अपेक्षा करना बईमानी है। जागरूकता के अभाव में हम यह कैसे उम्मीद कर सकते है की देश की जनता एक झटके में डिजिटल लेनदेन करने लगेगी।यह देखा जा रहा है की देश में इंटरनेट की स्थिति भी ठीक नहीं है।वे साइबर तंत्र भी सुरक्षित नहीं है जिससे लोग बेफिक्र होकर अपने कार्य मोबाइल पर इस्तेमाल कर सके।जब तक सरकार इन बढाओ को दूर नहीं करेगी तबतक डिजिटल लेनदेन का सपना साकार नहीं होगा।

Comments
Transcript Unavailable.
Jan. 1, 2017, 1:18 p.m. | Tags: autopub