आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया सूखा राशन का वितरण कोटवा,:प्रखंड क्षेत्र के सभी 167 आँगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को जिलाधिकारी एवं आईसीडीएस के निर्देश के आलोक में टीएचआर वितरण किया गया । टीएचआर वितरण से पहले सेविका केंद्र पर विकास समिति की बैठक बुलाई , जिसमे सभी लाभुकों को शामिल किया गया ,विकास समिति में टीएचआर वितरण से संबंधित सभी लाभुकों को इसकी जानकारी दी गई ,बैठक के बाद समिति के देख रेख में 167आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर वितरण किया गया।टीएचआर वितरण में कुपोषित बच्चों गर्भवती महिलाओं एवम प्रसूति महिलओ बीच सूखा राशन वितरण किया गया ।इस दौरान मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ,पिंकी कुमारी, राजश्री अपने अपने सेक्टर में टीएचआर वितरण का निरीक्षण करती रही ।इस सम्बंध में सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि कही से कोई गड़बड़ी की सूचना नही है सभी केंद्रों पर सूखा राशन का वितरण हुआ है ।