जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी शिवहर के डॉक्टर कैप्टन अरुण कुमार सिन्हा द्वारा मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनहिया में पोलियो कार्यक्रम से संबंधित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कोवीड टीकाकरण एवं फ्लेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का विस्तृत मूल्यांकन एवं अनुसरण किया। जिसमें श्री सिन्हा द्वारा बताया गया कि फलेरिया कोविड-19 सहित कई से बचाव के लिए टीकाकरण पर विशेष बल देते हुए बताया कि अभियान हर एक बच्चे से लेकर नौजवानों एवं बुजुर्गों तक सरकार का यह अभियान प्रत्येक गांव में जोर शोर से चलाया जाए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार निराला, नोडल पदाधिकारी डॉ शेष कुमार मिश्रा, डॉ धर्मेंद्र कुमार, महिला पर्यवेक्षिका ,भी बी डी एस सचिन कुमार, संजय कुमार, यूनिसेफ मनीष कुमार, आमोद रंजन, सहित कई लोग टास्क फोर्स अनुसरण में मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।