बंजरिया के गोबरी के पास सिकरहना नदी से लगातार अवैध बालू का खनन किया जा रहा है। परन्तु अंचल प्रशासन व खनन बिभाग खामोश है। बताते चले कि सिकरहना के पास बंजरिया के मोखलिशपुर व गोबरी के पास लगातार बालू खनन किया जा रहा है। जबकि यहां से बालू खनन पर रोक है। वावजूद इसके प्रतिदिन बालू खनन कर बिक्री किया जा रहा है। नदी किनारे बालू खनन से नदी का किनारा कमजोर हो जाता है। जिससे बरसात के दिनों में नदी के पानी आस पास के खेतों व गांवो में फैलना शुरू हो जाता है।