शहरी क्षेत्रों में 45 प्लस लोगों के शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण आच्छादन के लिए शुक्रवार को दो टीका एक्सप्रेस रवाना किया गया| जिसे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर डीआइओ डॉ झा ने कहा कि इस टीकाकरण के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड तथा अपना मोबाइल नम्बर भी लाना होगा। यह टीका एक्सप्रेस प्रमुख तौर पर कोविड के प्रथम डोज लेने वालों के लिए चलायी गयी है। शहरी क्षेत्र को आच्छादित करना मुख्य लक्ष्य जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने कहा कि यह टीका एक्सप्रेस मुख्य रुप से शहरी क्षेत्र के लिए है हैं जिसे एक माइक्रोप्लान के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर लगा कर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, ताकि शहरी आबादी को टीकाकरण में सहूलियत होने के साथ टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
