मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेम्भूआपुर पंचायत में मंगलापुर और लोहरगाव के बीच फर्स्ट लिंग मैच खेला गया ।जिसका उद्घाटन सेम्भूआपुर पंचायत के समाजसेवी जितेंद्र साहनी ने फीता काटकर खेल का शुरुआत कराया। जहां मंगलापुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की जिसमें 16 ओवर में ऑल आउट होकर 145 रन बनाए। वहीं दूसरी लोहारगांव की टीम ने 9 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट हो गई।