आने वाले सप्ताह में " जनता की रिपोर्ट" चर्चा मंच पर हम बात करेंगे देश में बढ़ती मंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्गीय परिवारों के विषय में। क्या आपको भी लगता है कि खाद्य पदार्थों की दाम में लगातार इजाफा होने से लोगो की थालियों से सम्पूर्ण आहार की सामग्री घटती जा रही है ?क्या लोगों की आय और मंहगाई की दर में कोई समानता है ?क्या बढ़ती मंहगाई से सिर्फ मध्यम वर्गीय परिवार ही प्रभावित हो रहे हैं या फिर अन्य वर्ग के लोग भी इस मंहगाई की मार से अछूता नही हैं ? क्या है आपकी इन विषयों पर।