-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प के बीच न्यूयार्क में द्विपक्षीय बैठक हुई । -सरकार ने कहा-प्याज की कीमतों में उछाल अल्पकालिक,स्थिति पर कड़ी नज़र रखने का आश्वासन। -गृहमंत्री अमित शाह ने निजी सुरक्षा एजेंसीलाइसेंसिंग पोर्टल की शुरूआत की। इससे सुरक्षा गार्डों के पुलिस सत्यापन की पुष्टिकरने में मदद मिलेगी। -ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री बोरिसजॉनसन के संसद को स्थगित करने के निर्णय को अवैध ठहराया। -सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन कोदादा साहब फालके पुरस्कार के लिए चुना गया। -मणिपुर ने 25 वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप हासिल की।