-लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान समाप्त । -सातवें और अंतिम चरण का प्रचार जोरों पर। -चक्रवात 'फोनी' से प्रभावित इलाकों में स्थिति का जायजा लेने के लिए केन्‍द्रीय दल ओडिसा के दौरे पर। -उप-राष्‍ट्रपति एम.वेंकैया नायडू का अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय से करूणा और विवेक पर आधारित सौहार्द और न्‍याय को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह। -ईस्‍टर पर हुए आतंकी हमलों के बाद श्रीलंका के गिरजाघरों में आज पहली बार रविवार की सामूहिक प्रार्थना सभाओं का आयोजन। -आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में हैदराबाद में आज शाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का मुकाबला मुम्‍बई इंडियन्‍स से।