राजस्थान राज्य के जिला दौसा से कमलेश , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि वह चिरंजीवी योजना के कार्ड के माध्यम से अपने पिताजी का इलाज़ कराने जयपुर के अस्पताल में गए तो उनको कहा गया की इस अस्पताल में यह कार्ड लागू नहीं है। जिसके बाद उनको पैसे देकर इलाज़ कराना पड़ा।

Transcript Unavailable.

राजस्थान राज्य के जिला दौसा के गांधीजी प्रखंड से विक्रम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह पूछना चाहते है कि वह कार्ड का उपयोग कैसे करे। क्या परिवार वालों को इसका फ़ायदा मिल सकता है। साल में कितने दवाई फ्री में मिल सकती है ?