राजस्थान राज्य के दौसा ज़िला के बसवा प्रखंड से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लोगों को आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ पूर्ण तरीक़े से नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल में असुविधा भी है जिस कारण लोगों को अच्छे से लाभ नहीं मिल पा रहा है
राजस्थान राज्य के जिला दौसा के ब्लॉक बसवा से राकेश कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि वह मुख्यामंत्री आरोग्य योजना के तहत इलाज़ कराने अस्पताल गए थे। वहां उनसे जितना बिल बना उससे अधिक पैसे लिए गए।
राजस्थान राज्य के जिला दौसा के ब्लॉक बसवा से भुसन मीणा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनको मुख्यामंत्री आरोग्य योजना के तहत लाभ नहीं मिला। अस्पताल के लोग कहते हैं कि उनका जन आधार कार्ड, मुख्यमंत्री आरोग्य योजना से लिंक नहीं है। उनको सही करा कर लाने के लिए कहा जाता है।