राजस्थान राज्य से जैकम खान ,मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपू से बात कर रहे है। दीपू बताते है कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इनका इलाज नहीं हुआ

Transcript Unavailable.

राजस्थान राज्य के फलोदी ज़िला से अनीस की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से खमारा राम से हुई। ये बताते है कि पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना चल रहा था। जिसमे पच्चीस लाख का बिमा था। इसके अंतर्गत इनके परिवार को पांच लाख का लाभ हुआ था। इनके परिवार में एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। घटना स्थल पर शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। दस्तावेज़ों के ज़रिये लाभ लेने के लिए फॉर्म भी अप्लाई किया गया। इससे समस्या बहुत आई थी। समस्या का सामना करना पड़ा। कई बार फॉर्म ऑनलाइन आवेदन देने के बाद रिजेक्ट हुए फिर भी बार बार आवेदन करते रहे। इसके बाद इन्हे दो गवाह पेश करने के लिए कहा गया। यह कार्य होने पर इन्हे पांच लाख रूपए का लाभ मिला। इसके बाद राजस्थान में सरकार बदलने पर यह योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के नाम से जाना जाने लगा। अभी आयुष्मान कार्ड बन रहा है। जो खाद्य सुरक्षा में जुड़े हुए है ,बीपीएल वालों का भी निशुल्क आयुष्मान कार्ड बन गया। एपीएल वालों के लिए पैसे लगते है पर कम लगते है। इसमें 10 लाख का लाभ मिलेगा । लेकिन लाभ लेने में बहुत समस्या आती है। अभी तक इन्होने आयुष्मान कार्ड का कोई लाभ नहीं लिया है। कागज़ात होने के बाद भी लाभ लेने में बहुत दिक्कतें आती है। जो शिक्षित नहीं है उन्हें लाभ लेने में ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगर लोग कठिनाई झेल सकते है तो यह योजना का लाभ ले सकते है।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर के मुसाखेड़ा से सुषमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से महक शर्मा से हुई। महक शर्मा यह बताना चाहते है कि जब वह उपचार के लिए अस्पताल गई थी तो उनको वहां कई घंटे खड़ा रहना पड़ा और उपचार भी पूरा नहीं किया गया। उनसे पैसे लिए गए।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से जैकम खान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रहनी से हुई। रहनी यह बताना चाहती है कि उनकी पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ उसे कराने में दस हज़ार लगा वो पैसा वापस होना चाहिए।

राजस्थान राज्य के अलवर जिला से जैकम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बबली से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन करवाया जो की निशुल्क किया गया। लेकिन एम्बुलेंस का खर्चा उनसे लिया गया।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कौशल कुमार शर्मा से हुई। कौशल कुमार शर्मा यह बताना चाहते है कि चिरंजीवी योजना बहुत अच्छी है। गरीब परिवारों के लिए बेहतर योजना है। चिरंजीवी योजना में लोगों को पैसा का व्यवस्था नहीं हो सकने पर सरकार की तरफ से तुरंत व्यवस्था हो जानी चाहिए।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से रफ़ी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपक सिंह से हुई दीपक सिंह यह बताना चाहते है कि उनका भाई का एक्सीडेंड हुआ था अस्पताल ने ईलाज करने से मना कर दिया पैसे देकर ईलाज कराना पडा। डॉक्टर का कहना था कि भामाशाह इस केस में काम नहीं करेगा। यह योजना बेकार है क्यूंकि इसका लाभ नहीं है। उनका दो लाख का खर्चा हुआ है।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से जैकम की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जबरूद्दीन से हुई। जबरूद्दीन यह बताना चाहते है कि उनको आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिला।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से रफ़ी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपक सिंह से हुई। दीपक सिंह यह बताना चाहते है कि मुखमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड धारक होने के बावजूद भाई के एक्सीडेंट होने पर हस्पताल ने भर्ती करने से मना कर दिया जिसके कारण पैसे दे कर ईलाज कराना पड़ा। अस्पताल में कहा गया कि इस केस में भामाशाह कार्ड काम नहीं आएगा। अगर इस योजना का लाभ नहीं मिला तो वह बहुत दुखी है। इलाज़ कराने में उन्हें दो लाख का खर्चा लगा।