उत्तरप्रदेश राज्य के जिला हरदोई के सांडी ब्लॉक से मोहित कुमार,मेरी योजना मेरा अधिकार के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि उनके शौचालय का दूसरी किश्त नहीं आई है।आवास का भी लाभ नहीं मिला है।आवास मोहित कुमार के नाम से था और शौचालय गीता देवी के नाम से था।उनके पहले बच्चे का तीसरा किश्त नहीं आई है।