कलान। परौर के बम्हनी चौकी गांव में डाक विभाग द्वारा एक कैंप का आयोजन किया। कैम्प में लोगों को निशुल्क आधार अपडेट की सुविधाएं दीं गईं। इसके अलावा भी लोगों को डाक विभाग से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी गईं। मंगलवार को बीपीएम परौर अनमोल व आईबीसी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की टीम ने गांव पहुँच कर ग्रामीणों को बताया की आधार अपडेट व नए आधार 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है। कैंप में कई लोगों ने खाते खुलवाए। साथ ही गैस सब्सिडी पीएम किसान पेंशन योजना से संबंधित ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

सरकारी संस्था आईसीएमआर के डाटाबेस में सेंध लगाकर चुराया गया 81 करोड़ लोगों का डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लीक हुए डाटा में लोगों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी, पासपोर्ट, नाम, फ़ोन नंबर, पते सहित तमाम निजी जानकारियां शामिल हैं। यह सभी जानकारी इंटरनेट पर महज कुछ लाख रुपये में ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे डाटा लीक के इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक कहा जा रहा है, जिससे भारत की करीब 60 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी।