एक माह से जिला बदर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।। जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम याकूबपुर निवासी विपिन शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा जोकि कई मुकदमों में वांछित है जिसे जनवरी माह अपराध कि रोकथाम हेतु छ माह के लिए जिला बदर किया गया था उसके बावजूद भी आरोपी विपिन सरकार शर्मा उर्फ मोनू अपने जिला जिले की सीमा में ही रह रहा था अभियुक्त विपिन शर्मा और मोनू के विरुद्ध स्थानीय थाना जलालाबाद में संगीन धाराओं पांच मुकदमे दर्ज हैं , जिसमें पुलिस को सफलता मिली बीती शाम करीब 7:00 बजे पुलिस टीम ने दविश देकर अभियुक्त विपिन शर्मा को गिरफ्तार किया वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार कांस्टेबल अनिल नगर कांस्टेबल चंद्रवीर उपस्थित रहे,,

गांव पल्हरई में कोटे का प्रस्ताव हो रहा था पुलिस प्रशासन न होने की वजह से गांव वालों ने भगदड़ मचा दी।। ब्लॉक जलालाबाद की ग्राम पंचायत पल्हरई में कोटे का प्रस्ताव दिनांक 13/2/2024 को ब्लॉक जलालाबाद खंड विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह द्वारा डेट निर्धारित की गई थी जो आज ग्राम पंचायत पल्हरई में कोट का प्रस्ताव होने के लिए ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ टीम पहुंची वही गांव के लोग आए और उन्हें एडीओ पंचायत द्वारा सभी को दिशा निर्देश समझने के बावजूद भी गांव वालों ने आपस में ही भगदड़ और बवाल कर दिया इसके बाद सभी ब्लॉक के कर्मचारी उठकर ब्लॉक चले गए एडीओ पंचायत द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशासन को लेटर ब्लॉक द्वारा भेजा गया, इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन कोट के प्रस्ताव में नहीं पहुंचा इसी वजह से कोटा का प्रस्ताव में बाधा डाली गई अगर पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहता तो जनता में भगदड़ नहीं मचती एडीओ पंचायत द्वारा कोटे का चयन होना था।। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की वजह से हम कोटे का प्रस्ताव नहीं कर पा रहे हैं, अगली बार जब पुलिस प्रशासन मौके पर होगा तो हम कोटे का प्रस्ताव कर सकेंगे इस भगदड़ में किसी प्रकार का हमारे द्वारा प्रस्ताव नहीं किया जाएगा, और अगली डेट निश्चित करते हुए ब्लॉक कर्मचारी सभी ब्लॉक चले गए।। ब्लाक कर्मचारियों की टीम में ऑडियो पंचायत ग्राम पंचायत अधिकारी गिरीश यादव ग्राम प्रधान शाहरुन खां ग्राम पंचायत अधिकारी युनूश ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक शीलपाल पूर्व प्रधान रामकृष्ण सिंह की अध्यक्षता में कोटा का प्रस्ताव हो रहा था इसमें गांव के लोगों ने बवाल करते हुए चले गए।।

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। अगर आपके है कोई मज़ेदार चुटकुला तो रिकॉर्ड करें मोबाइल वाणी पर, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

कलान आरडीडीएस योजना से कार्य गर्मी में मिलेगी राहत

Transcript Unavailable.

यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन द्वारा निकाली गई असिस्टेंट स्टोर कीपर और असिस्टेंट ग्रेड ३ पदों पर वेतनमान नियमनुसार कार्य करने के लिए इच्छुक है ।इन पदों केलिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो और साथ ही इंग्लिश और हिंदी में टाइपिंग की जानकारी हो। यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://www.freejobalert.com/upsssc-assistant-store-keeper-and-assistant-grade-iii-2024/1075818/पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 06 मार्च 2024 तक ही स्वीकार किये जायेंगे।

*बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाए* *बसंत पंचमी का यह पावन पर्व हम सभी के लिए एक अदभुत अनुभूति लेकर आई है। आज के ही दिन ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थी। इसी के कारण हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को उनका जन्मोत्सव हम सब मनाते हैं। इस खास मौके पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने के एक नई ऊर्जा संचार होता है। इस पावन पर्व पर आप सभी लोगों को बहुत बहुत बधाई तथा हार्दिक शुभकामनाएं। मां की कृपा सदा ही आप सब पर बनी रहे। *सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,* *विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा।* मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

जैसा की आपको पता ही है की वसंत ऋतू को ऋतुओं का राजा कहा जाता है और वसंत पंचमी का त्यौहार भी वसंत ऋतू में ही मनाया जाता है जी हां दोस्तों बसंत पंचमी मुख्य रूप से प्रकृति और भारतीय परंपरा से जुड़ा हुआ त्योहार है, जो बसंत के आने तथा ठंडी के जाने का संकेत देता है,जब फूलों पर बहार हो , जौ और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं, खेतों में सरसों और आमों के पेड़ों पर बौर आने लगते हैं तब वसंत पंचमी का त्योहार आता है।बसंत उत्सव बसंत ऋतु की ताजगी एवं खूबसूरती का उत्सव होता है इसका आगमन सभी के मन में एक अलग ही तरह की सकारात्मक ऊर्जा भर देता है। यह खुशियों के साथ-साथ शिक्षा, ज्ञान और समृद्धि का भी त्योहार है। इस दिन शहरों ,गांवों ,टोलो और कस्बों में सभी लोग खास कर नवयुवक और विद्यार्थीगण छोटे छोटे बच्चे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं.तो आइये हम सब भी इस खुशनुमा ऋतू और उत्सव का आनंद उठाये। साथियों आप सभी को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

#UPCM श्री MYogiAdityanath जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तीन नई चीनी मिलों की स्थापना की गई। साथ ही साथ पांच चीनी मिलों का पुन: संचालन किया गया है।। #KisankalyanUP

गांव चलों अभियान के तहत बूथ संख्या 272 ग्राम लखनापुर में रात्रि प्रवास कर दूसरे दिन लाभार्थियों से सम्पर्क किया एवं मोदी जी की गारंटी वाली सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का पत्रक वितरण किया..!! खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट