धर्म

कलान

शाहजहांपुर सेअलक्षेंद्र सिंह की रिपोर्ट उदरापुर व नगला दमन के ग्राम वासियों ने क्षेत्र की जनता की कुशलता के लिए हवन पूजन कर कराया कन्या भोज शाहजहांपुर की ब्लाक मदनपुर के ग्राम उदरापुर वा नगला दमन के समाज सेवी व्यक्तियों ने मिलकर के दोनों गांव के बीच स्थित रुझा पर वाले ब्रह्मदेव के स्थान पर जो कुछ दिन पहले प्रधान बार लेखपाल की मिली भगत से स्थान के पास तालाब से मिट्टी के खनन की खबर वहां के लोगों को मिली उन्होंने सूचना पी के 24 न्यूज़ चैनल पंकज बा दूरदर्पण न्यूज़ रिपोर्टर अलक्षेंद्र सिंह को दी जो खबर अपने चैनल के माध्यम से प्रमुखता से चलाई गई जिसके सूचना पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खनन को तो रुकवा दिया इस स्थान पर आज बसंत पंचमी के अवसर पर ग्राम वासियों ने मिलकर हवन पूजन कर कन्या भोज किया और वहां पर खोदे गए तालाब में कभी भी अनहोनी होने की शंका को देखते हुए फिर अधिकारियों से वहां मरम्मत करने वह खनन में दोषी अधिकारियों पर करवाई करने की बात कही हवन के मुख्य अजमान प्रमोद सिंह रमेश सिंह अलक्षेंद्र सिंह नरेंद्र पाल सिंह रिंकू राठौर शिवम सिंह और देवस्थान के महंत बझेरा आदि ग्राम वासी मौजूद रहे

कार्यक्रम का आयोजन

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जनसमस्या

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ शिमला मिर्च लगाने की विधि के बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

नमस्कार दोस्तों आप सभी का शाहजहांपुर मोबाइल वाणी में हार्दिक स्वागत है,अभिनंदन है, खुटार में मोबाइल वाणी की ख़बर पर हुआ असर, आपको बता दें कि एसपी की फटकार,पर बेवा की दर्ज हुई एफआईआर,पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज न होने पर विधायक ने भी एसओ को लगाई थी लताड,10 फरवरी को दबंगो ने बेवा की घर मे घुसकर की थी पिटाई,पीडिता का ही किया था शांतिभंग मे चालान,चार दिन से पीडिता रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर अधिकारियो के लगा रही थी चक्कर,खुटार में बेवा को घर मे घुसकर पीटने वाले दबंगो के खिलाफ पुलिस ने एसपी की फटकार और विधायक की लताड के बाद चार दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। लेकिन कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया है,क्षेत्र के गांव बुझिया तिकुनिया पर रहने वाली बेवा नीतू ने 10 फरवरी की रात थाने पर तहरीर देकर बताया था कि पडोस मे रहने वाली सोनी पत्नी चिरौंजी लाल अपने बेटे वीरेंद्र शर्मा,बहू विमलेश देवी व बंडा निवासी वीरेंद्र तिवारी आदि ने शाम साढ़े छह बजे के करीब लाठी डंडा लेकर घर मे घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे,विरोध करने पर उक्त लोगो ने बेवा नीतू के बाल पकड़कर घसीटते हुए घर के बाहर खींच ले गए थे और मारपीट की थी,मारपीट के दौरान पीडिता का सोने का पैंडल और सोने का कुंडल छीन लिया था,पीड़िता नीतू के तहरीर देने पर पुलिस ने तहरीर बदलवाने का दबाब बनाया था,लेकिन पीडिता ने तहरीर नहीं बदली थी,जिस पर पुलिस ने 11 फरवरी को पीडिता का ही शांतिभंग मे चालान कर दिया था,पुलिस के इस रवैया से परेशान पीडिता नीतू मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची और पुलिस अधिकारियो को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी,वहीं पीडिता की बहन ज्योति सिंह ने विधायक चेतराम और भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्र के समक्ष पेश होकर बहन को न्याय दिलाने की मांग की थी,जिस पर विधायक चेतराम ने थानाध्यक्ष संजय कुमार को बुलाकर पीडिता की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे और जमकर लताड लगाई थी,बुधवार को इस मामले की खबर मोबाइल वाणी पर भी चलाई गई थी,जिसे शाहजहांपुर एसपी ने गंभीरता से लेते हुए खुटार पुलिस को जमकर फटकार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए,मंगलवार को विधायक की लताड और बुधवार को एसपी की फटकार के बाद एसओ ने पीडिता को थाने बुलाया और तहरीर लेकर आरोपी सोनी देवी,वीरेन्द्र शर्मा,विमलेश देवी पत्नी वीरेंद्र शर्मा व बंडा निवासी वीरेंद्र तिवारी के खिलाफ गाली गलौज मारपीट करने और बुरी नियत से देखने की धारा मे रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है,पीड़िता बोली : मोबाइल वाणी न्यूज नेटवर्क का हार्दिक धन्यवाद,जिस पर अब कार्यवाई हुई है,खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट खबर पर बने रहने हेतु धन्यवाद,अधिक जानकारी हेतु हमारे मोबाइल वाणी एप को डाउनलोड करना न भूलें,..

बसंत पंचमी पर्व पर हुआ भण्डारा,हजारो लोगो ने किया प्रसाद ग्रहण खुटार। बुधवार को बसंत पंचमी के मौके पर तिकुनिया चौराहे पर तहरी भोज का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू ने कन्याओं को तहरी खिलाकर किया। नगर के तिकुनियां पर डाक्टर आयुष शुक्ला के क्लीनिक के सामने बसंत पंचमी के पर्व पर दुकानदारो की ओर से बुधवार को तहरी भोज का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू का व्यापारियो ने माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी ने कन्याओ को भोज कराया। तहरी भोज कार्यक्रम मे सैकडो लोगो ने शामिल होकर भोज का आनंद लिया। इस दौरान तहरी भोज सुबह से शुरु होकर शाम तक चलता रहा। इस मौके पर डा. आयुष शुक्ला, पवन वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, विशाल वर्मा, जोगिंदर सिंह, इदरीस मंसूरी, सिंटू मिश्र, विमल मिश्र, अभिषेक मिश्र आदि तमाम लोग मौजूद रहे।।