Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दोस्तों, हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
नमस्कार आदाब श्रोताओं मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है, रोजगार समाचार यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकाली गई फार्मासिस्ट आयुर्वेद के 1002 पदों पर कार्य करने के लिए इच्छुक हैं। वैसे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने फार्मेसी में डिप्लोमा किया हो। इसके साथ ही आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए रखा गया है।अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है https://www.freejobalert.com/upsssc-pharmacist-ayurveda-2024/1075332/ ।याद रखिए इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 03-03-2024 है। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी ऐप पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।
*** लेखपाल ने भर दी गलत विरासत, नोटिस जारी *** --- तहसीलदार न्यायिक ने विरासत को भी किया स्थगित --- खुटार के पुनौती निवासी गुरुशरण सिंह ने दादी की भूमि की अकेले अपने नाम दर्ज कर ली थी विरासत खुटार। गलत तरीके से दर्ज कराई गई विरासत को तहसीलदार न्यायिक ने खारिज कर विरासत दर्ज कराने वालो के साथ ही हल्का लेखपाल को भी नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। क्षेत्र के गांव पुनौती खुर्द मे रहने वाली करम कौर पुत्री हजारा सिंह की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनके तीन पुत्र थे। जिसमे दो पुत्रो की मौत हो चुकी है। उन दोनो की पत्नी और बेटे गांव मे ही रहते है। तीसरे पुत्र प्रभजोत सिंह उर्फ नवदीप सिंह बडे फार्मर है। 8 अगस्त 2012 को प्रभजोत सिंह के बेटे गुरुशरण सिंह ने हल्का लेखपाल से मिलकर दादी करम कौर के नाम दर्ज भूमि गाटा संख्या 29, क्षेत्रफल 2.7800 हेक्टेयर का खुद को इकलौता वारिस बताते हुए राजस्व अभिलेखो मे अपना नाम दर्ज करा लिया। जबकि गुरुशरण सिंह के पिता प्रभजोत सिंह उर्फ नवदीप सिंह भी अभी जीवित है। बाबजूद इसके करम कौर की भूमि मे बेटे प्रभजोत के बजाय उनके पौत्र गुरुशरण से खुद को इकलौता वारिस दर्शाते हुए विरासत करा ली। इतना ही नहीं विरासत दर्ज कराने के बाद गुरुशरण सिंह ने 11 दिसंबर 2023 को उक्त भूमि का इकरारनामा एक प्रस्तावित फैक्ट्री के अधिकृत मुनीम के नाम भी कर दिया। इसकी जानकारी जब करम कौर के अन्य वारिसान को हुई,तो उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम पुवायां के यहां की। जिसके बाद एसडीएम पुवायां ने मामले को गंभीरता से लेकर इसे तहसीलदार न्यायिक के यहां भेज दिया। जिसके बाद तहसीलदार न्यायिक ने सारे साक्ष्य को देखने के बाद विरासत को खारिज कर दिया। इसके साथ ही विरासत दर्ज कराने वालो के साथ ही विरासत दर्ज करने वाले लेखपाल को भी नोटिस जारी किया है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Nstv24news Channel नमित दीक्षित BJP Government of UP Chetram Pasi Twarit Awaj Kurawali news Mainpuri LIVE News Aaj Tak NBA updates घनश्याम गुप्ता खुटार MYogiAdityanath Narendra Modi ABS-CBN News Amit Shah #BreakingNews #Khutar_Shahjahanpur_Up #Livenewskhutar
रिश्तेदार ने बुजुर्ग विक्रम की मौत को जायदाद के कारण किसी अनहोनी होने के कारण कराया पोस्टमार्टम
