बिरियागंज स्थित जीजीआईसी इंटर कालेज की छात्राओं ने नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
नगर के स्टेशन रोड पर अस्थाई निर्माण हटाने का फरमान नगरपालिका प्रशासन ने मुनादी करवा कर जारी कर दिया है।इस रोड पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का जन्म दिवस नगर के निवासी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष शीलेंद्र मोहन मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ केक काटकर मनाया।
मौजमपुर गौटियां में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा सड़क और नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया है। लेकिन बीते दो दिनों से यहां पर निर्माण कार्य बंद है जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बुधवार शाम को महिलाओं ने नगरपालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी से नाराजगी जताते हुए तत्काल निर्माण शुरू करने की मांग की अन्यथा की स्थिति में गड्ढे को खुद ही मिट्टी डालकर पाट देने की चेतावनी भी दी।
नाले में गिरी नीलगाय,घण्टो चले रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला नगर पंचायत टीम,वन विभाग टीम,पशु विभाग की टीम के प्रयास से बची बेजुबान की जान। खुटार।मंगलवार की रात नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग में पीछे नाले में एक नीलगाय गिरकर फस गई नीलगाय के चारों पैर ऊपर थे और उसका बाकी धड व सिर नीचे पानी में था। जिससे वह नाले में पड़ी बुरी तरह तड़प रही थी सुबह होने पर पीछे आवासों में रह रहे 108, 102 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने जब नाले में नीलगाय को पड़े देखा तो उन्होंने इसकी सूचना नगर पंचायत प्रशासन को दी। खबर मिलते ही खुटार आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष पति बाबूराम दर्जनों नगर पंचायत कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे खबर मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।उसके उपचार के लिए पशु विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।घंटो नीलगाय को नाले से निकालने का प्रयास किया गया लेकिन नीलगाय को नाले से निकलने में कामयाब नहीं हो सके काफी प्रयास किया गया करीब तीन घंटे बाद जेसीबी मशीन से नाले को तुड़वाकर नीलगाय को सुरक्षित बाहर निकलवाया गया। उसके बाद नगर पंचायत की कैटल कैचर मशीन से उसे जंगल में सुरक्षित छुड़वा दिया गया। सुबह से चेयरमैन पति बाबूराम दर्जनों नगर पंचायत कर्मचारी वन दरोगा सन्तोष कुमार गौड़ सहित वन विभाग की टीम एवं पशु चिकित्सा के कर्मचारी के प्रयास से एक बेजुबान की जान बच गयी। उसका सिर नीचे पानी में होने के कारण वह बुरी तरह तड़प रही थी। सभी लोगो की कड़ी मेहनत से उसकी जान बच गई नगर पंचायत प्रशासन वन विभाग एवं पशु विभाग की टीम के द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लोगों ने सराहना की।एक बेजुबान की जान बचाने के लिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद।। मोबाइल वाणी से अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से जल ज्ञान यात्रा का आयोजन कलेक्ट्रेट ऑफिस हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जलालाबाद हेडली पर एक मुक्ति योजना के तहत लोगों की उमड़ी भीड़ अपने-अपने बिल सुधरवाने के लिए और ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लोगों की लंबी लगी लाइन जलालाबाद विद्युत विभाग क्षेत्र की जनता अपने बिल और रीडिंग के लिए बहुत ही परेशान हैं रीडिंग के बहुत अधिक बिल बनाए जा रहे हैं इसके लिए क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है
Transcript Unavailable.
गांव शिव दर्शन पर सराफे की दुकान पर रखा माल जेवर गिरवी छुटाने गया युवक से दुकानदार कर रहा है टालमटोल
गांव शिव दर्शन पर सराफे की दुकान पर रखा माल जेवर गिरवी छुटाने युवक से दुकानदार कर रहा है टालमटोल
उत्तर प्रदेश के राज्य सहजहांपुर ज़िला के नगर जलालाबाद के सरैयां मोड़ से संबंधित एक घटना है यहाँ एक युवक को पिट कर बुरीतरह घायल कर दिया गया पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने जाने पर भी कोई ठोस करवाई नहीं हुई
