Transcript Unavailable.

गल्ला मण्डी में किसानों से अवैध गल्ला बसूली को लेकर किसान कल्याण महासंघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन जिला संगठन मंत्री राजकुमार सिंह छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सपन शर्मा ने किसानों की समस्याओं से एसडीएम को कराया रूबरू।। जलालाबाद। किसान कल्याण महासंघ (किसान यूनियन)ने जलालाबाद मण्डी समिति में किसानों के साथ हो रही अनाज की अवैध बसूली को लेकर एसडीएम जलालाबाद रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्याओं से रूबरू करवाया किसानों के साथ होने बाली अवैध गल्ला बसूली को तत्काल बंद कराये जाने की मांग की है। किसान कल्याण महासंघ (किसान यूनियन )के जिला संगठन मंत्री राजकुमार सिंह ने एसडीएम को दिये ज्ञापन में बताया कि मण्डी समिति जलालाबाद में अनाज लेकर आने बाले किसानों से प्रति कट्टा 1किलो 200 ग्राम अतिरिक्त अनाज जबरदस्ती लिया जाता है 600 ग्राम से 800 ग्राम अनाज लेबर चार्ज के रूप में जबरदस्ती लिया जाता है।किसानों की बिना सहमति से व्यापारी व आढ़ती जबरदस्ती फसल का मूल्य निर्धारण मनमाने तरीके से करते हैं जबकि जो भी मूल्य निर्धारण हो वह किसानों की उपस्थिति एवं उनकी सहमति से होना चाहिए। किसानों को भुगतान करते समय दो से तीन प्रतिशत कटौती की जाती है जो कि अवैध व गैरकानूनी है व्यापारी और गल्ला आढ़ती के मजदूरों का भुगतान भी किसानों के अनाज के रूप में बसूला जाता है जो कि अवैध है। छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सपन शर्मा ने एसडीएम रविंद्र कुमार व मण्डी सचिव जलालाबाद राजीव रंजन को ज्ञापन देकर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने की बात कही कार्यवाही न होने की दशा में किसान कल्याण महासंघ (किसान यूनियन)धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने बालों में किसान कल्याण महासंघ के जिला संगठन मंत्री राजकुमार सिंह छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सपन शर्मा नगर अध्यक्ष चंदन वर्मा पुष्कल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

गांव बालों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा गंगा एक्सप्रेसवे का ठेकेदार झरहर हरीपुर में खोद डाला बीस फीट गहरा तालाब ग्रामीणों ने खनन करने से रोका तो ठेकेदार ने दी धमकी जहाँ शिकायत करनी करो कोई अधिकारी कुछ नही कर सकता यदि इस तालाब में गिरकर किसी की मौत हो जाती है इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी एसडीएम भी नही दे पाये जबाब खनन माफिया राजेश्वर सिंह ग्राम प्रधान की मदद से कर रहा है खनन प्रशासन रोकने में विफल ठेकेदार को बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति किस अधिकारी ने दी यदि नही दी तो कार्यवाही क्यूँ नही की? झरहर हरीपुर में गाटा संख्या 171 पर बना है तालाब शाहजहांपुर जलालाबाद। ब्लॉक मदनापुर के ग्राम झरहर हरीपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार राजेश्वर सिंह ने प्रधान से सांठ गांठ कर गांव किनारे स्थित तालाब को बीस फीट गहरा खोद डाला जिससे बच्चों और जानवरों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसडीएम सदर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से गई लेकिन दबंग ठेकेदार राजेश्वर सिंह गुर्जर पर कोई फर्क नही पड़ा और तालाब को बीस फीट से ज्यादा खोद डाला बरसात के मौसम में यह तालाब न जाने कितने लोगों की जान निगल जायेगा यह बड़ा सवाल है? गांव के ही मदनलाल ने एसडीएम सदर से इसकी लिखित शिकायत करते हुए बताया की ग्राम प्रधान ने ठेकेदार राजेश्वर सिंह गुर्जर से मोटी रकम लेकर गाँव बालों को मौत के मुंह में डालने का कार्य किया है और खनन अभी भी जारी है यदि ठेकेदार राजेश्वर सिँह और प्रधान पर कार्यवाही नही की गई तो भविष्य में न जाने कितनी जिंदगिया यह तालाब निगल जायेगा। ग्रामीणों ने जब ठेकेदार का विरोध किया तो ठेकेदार ने धमकी देते हुए कहा की जहाँ जिस अधिकारी से शिकायत करनी है करो जाकर उस पर कोई फर्क नही पड़ता है। ग्रामीणों ने जब एसडीएम सदर से इसकी शिकायत कर बताया की गांव बालों की जिंदगी से ठेकेदार राजेश्वर सिंह खिलवाड़ कर रहा है जिसमें प्रधान का पूरा सहयोग है यदि भविष्य में इस तालाब में गिरकर किसी की मौत हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी इस पर एसडीएम सदर भी जबाब नही दे पाये आखिर बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति ठेकेदार को किसने दी यह बड़ा सवाल है?यदि किसी अधिकारी द्वारा बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति नही दी गई है तो फिर ठेकेदार और प्रधान पर अभी तक कार्यवाही क्यूँ नही की गई क्या प्रशासन स्वयं गांव बालों को मौत के मुंह में झोंक रहा है? खनन का यह पहला मामला नही है पहले भी ग्रामीणों द्वारा खनन को लेकर ठेकेदार की शिकायत की गई लेकिन प्रशासन द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई जिसके फलस्वरूप बेखौफ ठेकेदार पूरे गांव को मौत के मुंह में झोंकने को उतावला हो गया है ग्रामीणों के विरोध के बाबजूद ठेकेदार दबंगई पर उतारू है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया की जब उन्होंने ठेकेदार का विरोध किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को भगा दिया और कहा खनन होने दो इसकी परमीशन है इसको लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।

कलान

उत्तर प्रदेश राज्य के शाहजहाँपुर जिला से अभिषेख प्रताप सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि शाहजहांपुर के पुवायां में कृषि को विश्व व्यापार संगठन से बाहर रखने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले किसानों ने सोमवार को हाईवे किनारे ट्रैक्टर खड़े कर रोष जताया।इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। सोमवार दोपहर तमाम किसान ट्रैक्टर लेकर बंडा पुवायां हाईवे पर गांव सबली के टोल प्लाजा के पास पहुंचे। ट्रैक्टरों को हाईवे किनारे खड़ाकर विश्व व्यापार संगठन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।इस मौके पर भाकियू के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह धालीवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से विश्व व्यापार संगठन की नीतियों का विरोध करने का निर्णय लिया गया है।

संत गाडगे सेवा आश्रम पर मनाया गया संत गाडगे जन्मोत्सव सांसद अरुण कुमार सागर ने किया प्रतिमाओं का अनावरण रोजा शाहजहांपुर/थाना रोजा क्षेत्र के पट्टी बहादुरपुर संत गाडगे सेवा आश्रम पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ संत गाडगे का 148 वां जन्मोत्सव मनाया गया जहां संत गाडगे के अनुयायियों ने संत गाडगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संत गाडगे द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की शपथ ली इस मौके पर संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विशनू दयाल कनौजिया ने कहा कि संत गाडगे स्वच्छता के जनक ही नहीं बहुत बड़े समाज सुधारक थे जिन्होंने समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरुक कर सही रास्ता दिखाने का काम किया जिनके नाम से महाराष्ट्र में तमाम स्कूल यूनिवर्सिटी और धर्मशाला बने हैं उन्होंने कहा संत गाडगे की विचारधारा पूरे जनपद में गांव गांव तक पहुंच रही है यही वजह है कि जनपद में आज संत गाडगे के 148 वें जन्मोत्सव पर पांचवी प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। सांसद अरुण कुमार सागर ने किया प्रतिमाओं का अनावरण थाना रोजा क्षेत्र के पिलखना गांव में ग्रामीणों द्वारा संत गाडगे,भगवान बुद्ध, डॉ भीमराव अंबेडकर,व संत रविदास की प्रतिमाओं को लगवाया गया था जिनका संत गाडगे के जन्मोत्सव पर भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर व भावल खेड़ा ब्लॉक प्रमुख राजाराम ने अनावरण किया। इस मौके पर संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विशनू दयाल कनौजिया द्वारा प्रतिमा स्थापित कराने वाले ग्राम प्रधान अमर सिंह यादव, प्रकाश कनौजिया,लालाराम गौतम, शिव सिंह मौर्य,शिवचरण संखवार, रामसागर कनौजिया, डा. लेखपाल मौर्य को माला पहनकर स्वागत किया गया इस मौके पर राज किशोर कनौजिया एडवोकेट,मनोज कुमार सिंह, ताराचंद ब्रजकिशोर कनौजिया, राजू कनौजिया फतेह सिंह यादव, बंधु पासवान सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।। मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की विजिटिंग ग्राउंड रिपोर्ट

खुटार में श्री बाला जी महाराज का भव्य जागरण 2 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को BDR भट्ठा स्थल पर आयोजित होना है, जयपुर से मशहूर गायक श्याम सलोना, वहींं दिल्ली से गायक अंजलि द्विवेदी और नंदन जी आ रहें हैं इस मौके को और भी भव्य दिव्य बनाने के लिए शाम को जागरण स्थल पहुंचें। आप सभी सादर आमंत्रित हैं, सभी का हार्दिक अभिनंदन है। जय श्री राम जय श्री बालाजी महाराज जय श्री बाला जी महाराज ।

कलान

जन समस्या

मामला सिंधौली का है मोबाईल पर कॉल करके गाली गलौज करते हुए धमकी दी