पुवायां में भाजपा ने विजय श्री के लिए बनाई रणनीति लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए बनाई गई योजना,.. विधानसभा पुवायां में जिलाध्यक्ष श्री केसी मिश्रा जी, माo विधायक पुवायां श्री चेतराम जी, पुवायां नoपाoपरिo अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी एवं सभी मंडल अध्यक्षों से भेंट कर सभी का कुशलक्षेम जाना एवं लोकसभा चुनाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की।। #up27 #Loksabhaelection2024 #ModiKiGuarantee #SabkaSaathSabkaVikas #2024Election #Modi2024 #ModiAgainIn2024 #134_पुवायाँ_विधानसभा #BJP4UP #JPNaddaji #SunilBansalJi #swatantradevji #YogiAdityanath #KeshavPrasadMaurya #Dinesh_Sharma #SureshKumarKhanna #JitinPrasada #BrajeshPathak #BharatiyaJanataParty #BJPUttarPradesh #PMOIndia #MYogiAdityanath #SunilBansal #JpsRathore #BrijBahadur #RajnikantMaheshwari #BhupendraSinghChaudhary #SureshRana #DurvijaySinghShakya
जनपद शाहजहांपुर ब्लॉक सभागार पुवायाँ में #नारी_शक्ति_वंदन_कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि #विधानसभा_पुवायां के जनप्रिय भाजपा विधायक #श्री_चेतराम_जी ने उपस्थित होकर देश व प्रदेश की माताओं बहनों के सशक्तिकरण व उत्थान हेतु केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए सम्बोधित किया।। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नीलम देवी जी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विपिन शुक्ला जी, महिला मोर्चा अध्यक्ष आभा गुप्ता जी, मधु सिंह जी, अर्पित गुप्ता जी, रीता रानी गुप्ता जी, रोहिताश गुप्ता जी, अनूप चौधरी जी, सर्वेश कुमार शुक्ला जी, बृजेंद्र प्रजापति जी, मीडिया प्रभारी पंकज मिश्रा जी सहित तमाम नारी शक्ति की महिलाएं उपस्थित रही।। Media Report by : ApSingh Suryavanshi Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh BJP OBC Morcha Chetram Pasi Nstv24newschannel Skag24 Nstv24newschainnel Nstv24news Channel मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश #विधायक_चेतराम #लाभार्थी_संपर्क_अभियान #mobilewanipowayanspnup #mobilewanipowayan #जनता_की_समस्याएं #लोकसभा_चुनाव2024 #mobilewaninews #ShahjahanpurNews #mobilewani #नारी #नारी_शक्ति_वंदन
**एसबीआई बैंक के बाहर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन** शाहजहांपुर। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में इलेक्ट्रोल बांड पर एसबीआई बैंक द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू न करते हुए पहचान सार्वजनिक करने के लिए अधिक समय की मांग करने के खिलाफ टाऊन हॉल स्थित एसबीआई शाखा पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव तनवीर सफ़दर ने कहा कि एसबीआई बैंक को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्ट्रॉल बांड के माध्यम से चंदा देने की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए 6 मार्च 2024 का समय दिया गया था। लेकिन एसबीआई बैंक सरकार के दवाब में काम कर रही है। इसलिए उसने 30 जून 2024 तक के समय की मांग की है। महानगर अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि उद्योगपतियों से लिए गए इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से चंदे को छिपाने के लिए मोदी सरकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर लगातार नियम कानून बना रही है, सर्वोच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश के बाद भी स्टेट बैंक प्रशासन चंदा की जानकारी देने से मना कर रहा है तथा निर्धारित तिथियां से आगे की तिथि निर्धारित कर रहा है जो पूर्णतयः एसबीआई प्रशासन और सरकार की मिलीभगत को उजागर करता है। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामजी अवस्थी ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड से सर्वाधिक चंदा भाजपा को उनके मित्र उद्योगपतियों ने दिया है। जिनकी पहचान छिपाने के लिए मोदी सरकार एसबीआई पर दवाब बनाने का काम कर रही है। लेकिन केंद्र सरकार ये नही जानती कि कांग्रेस पार्टी उन भ्रस्टाचारियो के नाम को जनता के सामने लाने का काम करेगी। इस अवसर पर धरना प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से जिला महासचिव गौरव त्रिपाठी, शहर विधानसभा प्रत्यासी पूनम पांडेय, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई रफी उल हसन, एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष अनुभव कटारिया, महेंद्र पाल कठेरिया, प्रदेश महासचिव आउटरीच विभाग नेहा पांडेय, पुवायां ब्लॉक अध्यक्ष अरुणोद मिश्रा, महानगर महासचिव संजय सक्सेना, सुशील कुमार शर्मा, अनिल त्रिवेदी, अमन गुप्ता, नितिन तिवारी, मो.परवेज, प्रत्युष मिश्रा, मोहसिन खां, फरमान खां, बॉबी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।। #कांग्रेस_शाहजहांपुर #mobilewaninews #mobilewanipowayanspnup #mobilewanipowayan #कांग्रेसपार्टी #जनता_की_समस्याएं #शाहजहांपुर_खबर Nstv24newschannel Skag24 All India Trinamool Congress #Congress
जनहित में रौतापुर कला पहुंचें विधायक सुपुत्र अनुज राज खुटार!!विकास खण्ड खुटार की ग्रामपंचायत रौतापुर कला के प्रधान लेखराज उर्फ़ मनकू जी के यहाँ पुत्र के तिलकोत्सव समारोह में उपस्थित होकर जनप्रिय पुवायाँ भाजपा विधायक सुपुत्र अनुज राज ने अपनी शुभकामनाएं दीं।। मोबाइल वाणी की ग्राउंड रिपोर्ट
जनता हित में विकास भवन पहुंचे पुवायां विधायक चेतराम विकास भवन सभागार में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कृषकों को निशुल्क बिजली देने के संकल्प की सिद्धि के उपलक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिसमें जनप्रिय पुवायाँ भाजपा विधायक श्री चेतराम जी ने क्षेत्र की बिजली की समस्याओं को पटल पर रखा व उनको जल्द से जल्द सही करने का आदेश दिया। ताकि क्षेत्रवासियों को बिजली की सुविधा सही तरीके से मिल सके। इस मौके पर साथ में अपर जिलाधिकारी महोदय,मुख्य विकास अधिकारी महोदया,अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल शाहजहांपुर,जिला कृषि अधिकारी महोदय सहित विद्युत विभाग के सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।। मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट Nstv24newschannel Skag24 Chetram Pasi #mobilewaninews #mobilewanipowayanspnup #ShahjahanpurNews #लोकसभा_चुनाव2024 #mobilewanipowayan #mobilewani #बिजली #भाजपा #लाभार्थी_संपर्क_अभियान #विधायक_चेतराम
कुछ तस्वीरें स्वयं में पूरा महाकाव्य होती हैं। उससे आंख नहीं हटती... इस महान योद्धा के बारे में आप जितना पढ़ेंगे, उतना ही आश्चर्य में डूबते चले जायेंगे। लगभग सौ युद्ध और अधिकांश में विजय! शरीर के हर अंग पर युद्ध के चिन्ह सजाए इस रणकेसरी को खंडहर कहा गया,सैनिकों का भग्नावशेष...जैसे रणचंडी ने उन्हें अपने हाथों से पुरस्कार स्वरूप घावों के आभूषण पहनाए हों... कल्पना कीजिये, एक योद्धा की एक आँख चली गयी और फिर भी वह लड़ता रहा। किसी दूसरे युद्ध में एक पैर नाकाम हो गया, वह फिर भी लड़ता रहा। किसी युद्ध में एक हाथ कट गया, वह फिर भी उसी उत्साह के साथ लड़ता रहा... जैसे युद्ध युद्ध नहीं, उसकी पूजा हो, तपस्या हो... अद्भुत है न? ऐसी अद्भुत गाथाएं भारत में ही मिलती हैं... ऐसे योद्धा यहीं जन्म ले सकते हैं। कुछ योद्धाओं की भूख प्यास युद्ध से ही तृप्त होती है। उन्हें न शरीर के घाव विचलित करते हैं, न परिस्थितियों की विकरालता रोक पाती है। युद्ध उनके लिए आनन्द का उत्सव होता है। राणा सांगा वैसे ही योद्धा रहे... राजस्थान से बाहर के अधिकांश लोग महाराणा सांगा को बाबर से मिली पराजय के लिए जानते हैं। यह वस्तुतः भारतीय शिक्षा व्यवस्था की पराजय है। महाराणा को याद किया जाना चाहिये दिल्ली सल्तनत के इब्राहिम लोदी को दो दो बार हराने के लिए। उन्हें याद किया जाना चाहिये गुजरात सल्तनत वाले मुजफ्फर शाह को पराजित करने के लिए। उन्हें याद किया जाना चाहिये मालवा के शासक महमूद खिलजी को पराजित कर तीन महीने तक बांध कर रखने के लिए... उन्हें याद किया जाना चाहिये मालवा से जजिया समाप्त करने के लिए, बयाना के युद्ध में बाबर को पराजित करने के लिए... उन्हें याद किया जाना चाहिये बर्बर आतंकियों के विरुद्ध भारतीय शक्तियों का एक मजबूत संघ बनाने के लिए। पर क्या उनका नाम सुनते ही आपको इन युद्धों की याद आती है? नहीं आती होगी... महाराणा सांगा की मृत्यु की कहानी भी अद्भुत ही है। कहते हैं कि उन्हें उनके सामंतों ने ही विष दे दिया। क्यों? क्योंकि खानवा के युद्ध में बाबर से पराजित होने के तुरंत बाद ही उन्होंने पुनः युद्ध की तैयारी शुरू कर दी थी। वह भी तब,जब उनका शरीर पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। सामंत यह मानते थे कि अब इस युद्ध का कोई अर्थ नहीं,यह पराजय और सम्पूर्ण नाश का कारण बनेगा। जाने क्यों, मुझे इसपर भरोसा नहीं होता, किंतु यदि यह कहानी सच है तो क्या ही जुनून रहा होगा उनका... बुरी तरह घायल होने और सेनाविहीन हो जाने के बाद भी युद्ध में उतर जाने का साहस युगों में किसी एक के भीतर होता है। किसी योद्धा को रोकने के लिए उसके प्रिय लोगों को ही उसे विष देना पड़े, तो आप उसकी भावनाओं का अंदाजा लगा सकते हैं। योद्धा का आकलन उसकी राजनैतिक/कूटनीतिक विजयों पराजयों से कम, उसके शौर्य से अधिक होना चाहिए। उसमें राष्ट्र के लिए लड़ने रहने का जुनून कितना है, उसके भीतर युद्धलालसा कितनी है... कोई भी राष्ट्र किसी एक युद्ध में हार जाने से समाप्त नहीं होता, राष्ट्र पराजित तभी होता है जब उसके नायकों का शौर्य चूक जाय। हजार वर्षों के संघर्ष की यात्रा में भारत अनेक युद्ध हारा है,पर उसके नायक शौर्य की कसौटी पर कभी भी असफल नहीं हुए... और यही कारण है कि भारत हार कर भी नहीं हारा... #IncredibleIndia #top #mahadev #explorepage #Amazing #इतिहास #रिपोस्ट #बुद्धिजीवी #संगठितहिन्दूश्रेष्ठभारत #ट्रेंडिंग #भारत #knowledge #एक_शब्द #सनातनधर्म #प्रसंग #विचारणीय #साभार #history #सांगा #दाहिर #highlights #गजबे #ATYourSpace #top #invedars #TalkToUs #everyone #hindustan #beauty #happy
पुलिस ने गश्त के दौरान गांव शेरपुर चौराहे से अभियुक्त निवासी अंडबोझी थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत को गिरफ्तार किया, जिसके पास से करीब दस ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुईं है। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह खुद स्मैक का सेवन करता है और कभी कभी बेच भी लेता है। थाना खुटार पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।। Media Report by : Mobile Wani Khutar Shahjahanpur Uttar Pradesh #mobilewanikhutat #khutarnewslive #viralnews #breakingnewsshahjahanpurup #khutarnews #viralnewskhutar #tvchunks #fbviralnews #spnnewsup Nstv24newschainnel Nstv24newschannel मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Aaj Tak Chetram Pasi नमित दीक्षित Zee News
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री संबोधित दिया ज्ञापन