शहर में मोबाइल चोरी की घटना का एसपी ने किया खुलासा पीलीभीत- शहर में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा एसपी अतुल शर्मा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। पीलीभीत चावला चौराहे की पास राकेश मोबाइल की दुकान मे चोरी हुई थी चोरी में 24 कीमती मोबाइल फोन ससेसिरीज सहित दो चोरी की मोटरसाइकिल, दो तमंचे सहित गिरफ्तार किया गया, थाना सुनगढ़ी पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटना की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा था तभी नौगवा चौराहे के पास कोतवाली पुलिस को मिली सूचना पर तत्काल सुनगढ़ी/ कोतवाली पुलिस ईदगाह रेल फाटक पर पहुंची चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सहित तीन व्यक्तियों को रात्रि 3:20 पर गिरफ्तार किया गया राकेश मोबाइल दुकान से नकब लगाकर चोरी किए गए मोबाइल फोन में से कीमती 23 मोबाइल फोन स्मार्ट वॉच एयर बंद एसेसीरीज तथा कोतवाली क्षेत्र में 28/29 जनवरी 2024 की रात्रि में दो दुकानों से चोरी की गए ₹20000 नगद तथा चोरी में प्राप्त रुपए से खरीदा एक आईफोन तमंचा बरामद किए गए अभी भी 8 मोबाइल फोन बरेली में बेचने के लिए अपने साथियों को देना बताया जिसकी बारामती का प्रयास किया जा रहा है।
आज शाहजहांपुर जेल में ऐसे गरीब बंदी जो अपनी गरीबी के कारण उनके परिवारीजन अथवा वह अपने केस की पैरवी हेतु अच्छा अधिवक्ता नहीं कर पाते हैं और अनावश्यक रूप से अधिक समय तक जेल में निरूध रहते हैं ऐसे ही बंदियों की मदद के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और कारागार मैं अनिरुद्ध सभी बंदियों में से ऐसे बंदियों को छांटा गया जो अपनी गरीबी के कारण केस की सही पैरवी ना हो पाने की वजह से जेल में बंद है जबकि उन्हें पहले ही छूट जाना चाहिए था। आज के कार्यक्रम में बुलंदशहर से आए समाजसेवी राहुल शर्मा, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नारायण दत्त त्रिपाठी , सचिव श्री राजीव शर्मा एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे। श्री राहुल शर्मा के द्वारा यह घोषणा की गई कि इस कारागार में बंद ऐसे बंदी जो अपनी गरीबी के कारण अपने केस की पैरवी का खर्चा बहन नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण से वह कारागार में बंद है ऐसे सभी बंदियों की केस की पैरवी के लिए संपूर्ण खर्चा में बहन करूंगा तथा उनके द्वारा यह घोषणा की गई कि मैं इस पुनीत कार्य पर 10 लाख रुपए तक खर्च करने को तैयार हूं। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नारायण दत्त त्रिपाठी के द्वारा उदगार व्यक्त किए गए कि श्री मिजाजी लाल जेल अधीक्षक के द्वारा इस प्रकार के कार्य किया जा रहे हैं जैसे कार्य मैंने अपने 40 वर्ष के इस विधिक पेशे के दौरान नहीं देखे ।इनके द्वारा समय-समय पर जो पुनीत एवं गरीब लोगों की मदद के लिए कार्य किये जा रहे हैं यह यादगार रहेगा। साथ ही उनके द्वारा श्री राहुल शर्मा के लिए भी बधाई दी कि उन्होंने ऐसा पुनीत कार्य करने का बीड़ा उठाया है। इस कार्यक्रम में 85 ऐसे बंदियों को चिन्हित किया गया जो अधिवक्ता करने के लिए खर्च उठाने की स्थिति में नहीं हैं ।उन सभी बंदियों को एक-एक करके स्टेज पर बुलाया गया और उनका सारा विवरण पता किया और आगे की यह तय किया की इन बंदियों का शीघ्र ही केस निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। श्री नारायण दत्त त्रिपाठी के द्वारा यह अवगत कराया की इन 85 बंदियों में से 15 से 20 बंदी ऐसे हैं जो एक हफ्ते 10 दिन के अंदर ही कारागार से छूट जाएंगे ।जेल अधीक्षक के द्वारा अवगत कराया गया की बंदियों को जो वर्तमान में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक विविध प्रकार की सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही हैं वह सब्जियां भी श्री राहुल शर्मा के द्वारा ही दानस्वरूप कारागार को भेंट की गई हैं ।उनके द्वारा यह भी अवगत कराया कि आज के दिन उनके द्वारा सभी बंदियों के लिए मटर -पनीर की सब्जी पूड़ी एवं हलवा की व्यवस्था की गई है सभी बंदी खुशी में तालियां बजाते रहे और सभी का धन्यवाद करते रहे।
7 फरवरी को खुटार स्थित दुकान से रहस्य में ढंग से लापता चल रहे अवनीश वर्मा का नही चला पता,परिजन परेशान ―――पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले,लगातार तलाश जारी नही लग रहा कोई सुराग खुटार। दुकान से रहस्यमय ढंग से लापता हुए आई केयर सेंटर संचालक का टूटा हुआ मोबाइल फोन बरेली मोड़ पर एक युवक को पड़ा मिल गया। युवक ने सिम निकालकर फोन पड़े होने की सूचना उसके परिवार के लोगों को दी। जिस पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर फोन के बारे में जानकारी की। लेकिन बावजूद इसके अभी तक अवनीश का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिससे परिवार के लोग काफी परेशान हैं।क्षेत्र के गांव रुजहा कलां निवासी परशुराम वर्मा का बेटा अवनीश वर्मा सात फरवरी को खुटार मे पुवायां मार्ग पर ग्रामीण बैंक आफ बड़ौदा के पास स्थित अपना बिंदु आई केयर सेंटर खोलने के लिए जाने की बात कहकर घर से आया था। शाम करीब पांच बजे अवनीश वर्मा रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। परिजनों ने उसी दिन शाम करीब साढ़े पांच बजे अवनीश को फोन लगाया,तो बंद जा रहा था। इसके बाद परिजनो ने दुकान पर पहुंचकर उसकी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। आठ फरवरी को पिता परशुराम वर्मा ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर पुत्र की बरामदगी कराने की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसके साथ ही परिजन लापता अवनीश वर्मा की तलाश में जुट गए थे। 8 फरवरी की शाम को परिजनों के पास शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन के रौसर कोठी निवासी कमल कुमार ने अवनीश के नंबर से सूचना दी कि उन्हें एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरेली मोड़ पर पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर परिवार के लोग कमल के पास पहुंचे थे और मामले की जानकारी की,तो कमल ने बताया कि 7 फरवरी की रात वह पिपरौला फैक्ट्री से काम करके अपने घर वापस जा रहा था,तभी बरेली मोड़ से हरदोई रोड पर उन्हें यह मोबाइल फोन टूटा हुआ पड़ा मिला। जिस पर उन्होंने इसका सिम निकाल कर अपने फोन में डालकर मामले की सूचना परिवार के लोगों को दी। परिजन टूटे मिले मोबाइल फोन को लेकर वापस आए और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन अभी तक अवनीश का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों के मुताबिक अवनीश का मानसिक संतुलन भी पिछले कुछ दिनों से बिगड़ चल रहा था। अवनीश के लापता होने से परिवार के लोग काफी परेशान हैं।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
जनता की आवाज
जन समस्या
सौंदर्य करण