मौजमपुर गौटियां में सड़क और नाला निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से खोदे गए गड्ढे में क्षेत्र का पानी जमा हो जाने के चलते यहां की निवासी आरती सिंह का 10 वर्षीय पुत्र लविश जो की साइकिल से बाजार जा रहा था गड्ढे में गिरकर मामूली रूप से घायल हो गया।इसके बाद घायल लविश को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।