जमीनी विवाद में दिव्यांग की हत्या,छोटे भाई पर आरोप शाहजहांपुर,24 नवंबर (N.S.T.V.24.MEDIA)।कांट थाना के पिपरौला क्षेत्र के गांव मुतिहासा निवासी एक दिव्यांग की हत्या कर दी गई।हत्यारोपियों ने खेत में गड्ढा खोदकर शव को मिट्टी में दबा दिया।शुक्रवार सुबह ग्रामीणो ने गड्ढे में दबे शव को देखा।रिश्तेदारो ने मृतक के छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार,मुतिहासा निवासी राजेश मिश्रा (60) की हत्या कर दी गई।शुक्रवार सुबह मुतिहासा गांव के ग्रामीणो ने राजेश मिश्रा का शव गांव के बाहर बाबूराम के खेत में मिट्टी में दबा देखा।घटना से गांव में हड़कम्प मच गया।सूचना पर एसपीसिटी,क्षेत्राधिकारीसदर, फोरेंसिकटीम व कांट पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।अधिकारियो ने मृतक के परिजनो व ग्रामीणो से घटना की जानकारी ली।एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया की ग्रामीण का शव मिला है,मृतक की बहन ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।घटना के खुलासे के लिए एसओजी को लगाया गया है,इसके साथ ही एक टीम भी गठित की गई है।।