अल्लाहगंज बस अड्डा दुर्दशा का शिकार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई सुनवाई ।दरअसल आपको बता दें शाहजहांपुर जनपद के फर्रुखाबाद रोड स्थित नगर अल्लाहगंज में रोडवेज का सरकारी बस अड्डा है। करीब 30 साल पुराना बस स्टेशन है जहां की बिल्डिंग है सब जर्जर हो चुकी हैं ।कहने को तो यहां पर अशोक दुबे नाम का एक कर्मचारी तैनात रहता है। बरेली फर्रुखाबाद रोड पर स्थित इस रोड पर तमाम सरकारी बसें चलती हैं। इसके चालक व परिचालक बसों को रोडवेज परिसर के अंदर नहीं ले जाते हैं ।जिससे यात्रियों को सड़क पर ही चढ़ना और उतरना पड़ता है जिससे तमाम यात्रियों को आए दिन दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है और जल्दबाजी में सवारियां गिर जाती हैं ।साथ ही जेब कतरे भी लाभ उठाते हैं। वहीं बस अड्डा के अंदर जाने के लिए सबसे बड़ी मुसीबत अब खड़ी हो गई है क्योंकि हाई वे वालो में ऊंचा नाला बना दिया है। नाला ऊंचा होने के कारण बस अड्डे के अंदर बस जाने का रास्ता बंद हो गया है ।नगर वासियों की मांग है कि इस रूट पर सभी बसों को बस अड्डे के अंदर खड़ा किया जाए ।ताकि सवारियां आसानी से चढ़ और उतर सके ।अल्लाहगंज से शाहजहांपुर मोबाइल वाणी से रामनिवास शर्मा