रामपुर शहर के हाफिज साहब के मजार के पास आम वाली मस्जिद के कब्रिस्तान के पास कूड़ा ही कूड़ा है और रोड पर गांधी की फैली हुई है जबकि यहां पर धार्मिक स्थल भी हैं फिर भी यहां पर सफाई नहीं हो रही है सफाई नहीं होने की वजह से मस्जिद आने-जाने में भी बहुत दिक्कत हो रही है और कब्रिस्तान के गेट पर भी बहुत सारा कूड़ा फैला हुआ है नगर पालिका बहुत दिनों से कूड़े का ढेर साफ नहीं कर रही है झाड़ू लगाने वाले कर्मचारी भी नहीं आ रहे हैं