रायबरेली। महाकुंभ को लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक के लिए पहुंचीं कमिश्नर रोशन जैकब दिए दिशा निर्देश आपको बताते चलें दिन गुरुवार के दिन 26 दिसंबर दोपहर करीब 11 बजे महाकुंभ के चलते एक दिवसीय दौरे पर जनपद रायबरेली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची सड़क तथा विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की इस दौरान जिला अधिकारी हर्षिता माथुर , सीडीओ अर्पित उपाध्याय, एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ,सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। तस्वीरों में में आप साफ देख सकते हैं ,की रायबरेली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कमिश्नर रोशन जैकब अधिकारियों के साथ बैठक की है, इस दौरान सड़क तथा विकास कार्यों पर जानकारी हासिल की और अधिकारियों को उचित जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं ।
रायबरेली । जिला पंचायत सभागार प्रथम पाली में विकासखंड अमावा और राही द्वितीय पाली में दीन शाह गौरा डलमऊ और जगतपुर के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन किया गया मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इसकी अध्यक्षता की पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में सभी जनप्रदयों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि एमएलसी जिला पंचायत अथवा राज्य सरकार से प्राप्त निधि से जनपद वासियों के विकास कार्यों को किया जाए उन्होंने कहा सभी जनप्रतिनिधि अपने -अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुने उसके निस्तारण हेतु हर प्रयास करें जनता की समस्याओं का निस्तारण करना ही हम लोगों का कर्तव्य है । क्योंकि जनता ने हम लोगों को चुना है । उन्होंने उपस्थित सदस्यों से जनपद को विकसित एवं समृद्ध बनाने हेतु चर्चा की है ।
खान-पान और जीवन शैली में सुधार कर मोटापे को नियंत्रित किया जा सकता - विश्व मोटापा दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी लखनऊ, 5 मार्च 2024। विश्व मोटापा दिवस के अवसर पर लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और लखनऊ एडोलसेंट हेल्थ एकेडमी द्वारा सोमवार को शहर के होटल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय था "चलो बच्चों और किशोरों पर मोटापे और इसके प्रभावों के बारे में बात करते हैं"। इस गोष्ठी के आयोजन का उद्देश्य बच्चों और किशोरों को मोटापे की बढ़ती महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस मौके पर इंडियन एकेडमी ऑफ पीड़ियाट्रिक्स(आईएपी) की अध्यक्ष डा. पियाली भट्टाचार्य ने बताया कि आईआईएपी का संदेश है कि जीवन शैली में छोटे-छोटे बदलाव कर मोटापे के खिलाफ लड़ाई में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। लखनऊ एकडेमी ऑफ इंडियन पीडियाट्रिक्स की सदस्य डॉ. निर्मला जोशी ने बताया कि हाल के अध्ययनों के अनुसार भारत में बचपन के मोटापे की दर में वृद्धि देखी गई है। जिसे कि खान-पान और जीवन शैली में सुधार कर नियंत्रित किया जा सकता है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार जनपद में पाँच साल तक के दो फीसद बच्चों का वजन उनकी लंबाई के अनुपात में अधिक है अर्थात वह मोटे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्कर्ष बंसल ने बताया कि बढ़ते मोटापे का श्रेय बड़े पैमाने पर गतिहीन जीवन शैली और अस्वास्थ्यकर आहार को दिया जाता है। लंबे समय तक बैठकर काम करना, काम के समय अनिश्चित होना और स्क्रीन टाइम अधिक होना भी मोटापे के कारण हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विजया मोहन ने सुधार के लिए पूरे परिवार के भोजन और जीवन शैली की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मोटापा डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हृदय रोगों का भी कारण है, जो बच्चे और किशोर मोटापे की समस्या से ग्रसित होते हैं उनमें आगे चलकर इन बीमारियों के होने की संभावना होती है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश ने बताया आज के समय में लोग अपने भोजन में 11 फीसद तक जंक फूड ले रहे हैं जिसमें नमक, चीनी और प्रोसेस्ड तेल की अत्यधिक मात्रा होती है। जिनकी मोटापा बढ़ाने में अहम भूमिका है। डॉ सलमान ने कहा कि मोटापे को दूर भगाने के लिए प्रतिदिन पाँच तरह के फल और सब्जी खाएं, दो घंटे से अधिक स्क्रीन टाइम न हो | एक घंटे व्यायाम या शारीरिक गतिविधि हो और शर्करा युक्त पेय पदार्थों का सेवन बिलकुल न हो। डा. संजय निरंजन ने बताया कि क्लीनिक और संस्थानों में स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के महत्व के बारे में माता-पिता, बच्चों और किशोरों को जागरूक करा जायेगा। कार्यक्रम में डॉ शालिनी भसीन, डॉ एकांश, डॉ आशीष वर्मा, डॉ अमित रस्तोगी, डॉ अभिषेक बंसल और अन्य बाल रोग विशेषज्ञ शामिल थे।
रायबरेली। जिला पंचायत सभागार रायबरेली में प्रथम पाली में विकास खंड राही एवं अमावां और द्वितीय पाली में जगतपुर,दिनशागौरा और डलमऊ के पंचायत प्रतिनिधियो का सम्मेलन हुआ। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इसकी अध्यक्षता की। पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में सभी जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि एम.एल.सी, जिला पंचायत अथवा राज्य सरकार से प्राप्त निधि से जनपदवासियों के विकास कार्यों को किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुने और उसके निस्तारण में हर संभव प्रयास करें। जनता की समस्याओं का निस्तारण करना ही हम सब की जिम्मेदारी है क्योंकि जनता ने इसीलिए हमें चुना है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से जनपद को विकसित एवं समृद्ध बनाने हेतु चर्चा की। उन्होंने ने कहा कि अधिक से अधिक लोगो को सरकारी कार्यों और योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा इस तरह के पंचायत सम्मेलनो आयोजन का आगे भी अन्य विकास खंडों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सुलभ तिथियों में आयोजित किया जाएगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कायाकल्प ऑपरेशन के अंतर्गत विद्यालयों के सुन्दरीकरण और निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक महात्मा गांधी सभागार में की। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में विद्यालयों के कार्यो पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में बिजली, पानी,प्रकाश,शौचालय, टाइलीकरण और साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को स्मार्ट बनाया जाए जिससे बच्चों की उपस्थिति बढ़े। सभी कार्यदायी संस्थाओं पर नजर रखी जाए और उनसे गुणवत्ता परक कार्य कराया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्य संतृप्त हो गए हैं उनको अपडेट किया जाए जिससे की जनपद की रैंकिंग बेहतर हो सके। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,सभी खंड शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
रायबरेली । जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में की। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने सड़क सुरक्षा पखवाड़े हेतु प्रस्तावित कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाई जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए कि लोग दो पहिया वाहन चलाने समय हेलमेट जरूर पहने और मोबाइल पर बात न करे। राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध काटो को बंद किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर पार्किंग की भी व्यवस्था कराई जाए। हिट एंड रन के मामले में कानून की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाए। जनपद में जितने भी चौराहे हैं उन पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए । यातायात नियामो को तोड़ने वालो पर कार्यवाही की जाए। जनपद में सड़कों पर लगने वाले अतिक्रमण को हटाया जाए। साथ ही पार्किंग के लिए बेंडिंग जोन बनाया जाए। शहर के बाहर से आने वाले भारी वाहनों को नियमित समय पर ही प्रवेश दिया जाए। बैठक में सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।