शिवगढ़ में श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता हुई प्रारम्भ शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित ऐतिहासिक श्री बरखण्ड़ी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सेवानिवृत्ति मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष एवं विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का पहला लीग मैच नागमणि स्पोर्ट्स हॉकी एकाडमी शिवगढ़ व रमेश स्पोर्ट्स हॉकी एकाडमी शिवगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें नागमणि लखनऊ 4-1 से विजयी रहा। वहीं दूसरा लीग मैच नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बलरामपुर व कैन्ट स्टार क्लब वाराणसी के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी 2-0 शून्य से विजयी रहा। तीसरा लीग मैच केएसआई कॉलेज गोला गोकर्णनाथ व श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें गोला गोकर्णनाथ 3-0 से विजयी रहा। चौथा लीग मैच रायबरेली व इलेवन स्टार बलरामपुर के मध्य खेला गया जिसमें बलरामपुर 7-0 से विजयी रहा। रेफरी की भूमिका कवि यादव, सुनील चौधरी, अजहर अब्बास, मुसीर अहमद ने निभाई तो वहीं स्कोरर की भूमिका अनुराग श्रीवास्तव ने निभाई। आयोजक कमेटी के सचिव शैलेंद्र सिंह ने बताया 3 फरवरी को क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, भूपेंद्र,अभिषेक मिश्रा, अभयराज सरोज, सुशील कुमार शुक्ल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, उप सचिव राज बहादुर सिंह, अरुण कुमार सिंह, अविनाश सोनकर, योगेश झा, जगत बहादुर सिंह, ओमप्रकाश, अरविंद कुमार शुक्ल, अरुण त्रिवेदी, प्रमोद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमरीश सिंह, रामनरेश मेहता, रमेश सहगल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
स्व.श्यामकली को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि शिवगढ़,रायबरेली। जड़ी बूटियों से बनाई गई आयुर्वेदिक दवाओं से पुराने से पुराने मरीजों को निरोगी बनाकर उन्हे नया जीवन दे रहे क्षेत्र के मठ मजरे दहिगवां गांव के रहने वाले वैद्य राजकुमार यादव ने अपनी मां समाजसेविका स्वर्गीय श्यामकली की पुण्य स्मृति में निस्वार्थ भावना से कंबल वितरण एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेविका स्व.श्यामकली की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ो गरीब,असहाय,वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरुरतमन्द पुरुषों,महिलाओं को वैद्य राजकुमार यादव व उनके बड़े भाई वैद्य कृष्ण कुमार ने कंबल देकर जरूरतमंदों की मदद की। इस मौके पर वैद्य राजकुमार ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वे खुशनसीब हैं जिनके सिर पर मां का आंचल है,मां की दुवाएं कभी खाली नही जाती, माता-पिता का हमेशा ह्दय से सम्मान करें। उन्होंने कहा कि मां की पूण्य स्मृति में उनके द्वारा शुरू किया गया जरूरतमंदों की सेवा का क्रम हमेशा जारी रहेगा। समाज सेवा के पीछे उनका किसी प्रकार का स्वार्थ नहीं है, निस्वार्थ भावना से हर साल ठण्ड में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने के साथ ही ग्राम पंचायत में गरीब बेटियों की शादी में एक बोरी चीनी दान करेंगे। ज्ञात हो कि वैद्य राजकुमार यादव की मां श्यामकली पत्नी वैद्य गुरु एस.एल.शास्त्री का बीती 19 मई 2023 को हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया था। जिनकी अर्धवार्षिक पुण्यतिथि पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी राजकुमार सिंह, गया प्रसाद, रामसागर यादव, जगजीवन, शिवशरन सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
बछरावां विधानसभा क्षेत्र के अंदर पी डी ए पंचायत के आज आठवें दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के अध्यक्षता में पी डी ए जन पंचायत के कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहे हैं वही आज शुक्रवार को बछरावां विधानसभा 177 के विकासखंड क्षेत्र बछरावां सेहगों पूरब, तमनपुर में बैठक आयोजित की गई उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए पी डी ए के उद्देश्य को और समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव के समय की तमाम जन कल्याणकारी उपलब्धियां को बताया गया।
रायबरेली के डलमऊ स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों के सेवानिवृत होने पर उन्हें सम्मानित किया गया सीएससी में आयोजित एक कार्यक्रम में रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ताल बहादुर एएनएम कमला देवी गोमती यादव के अलावा मोहन मानवेंद्र को माला पहनकर उनका सम्मान किया गया डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने सभी रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके काम का सारा के काम को सारा
रायबरेली में सिंचाई विभाग के दक्षिणी खंड में नए अधिशासी अभियंता ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है उनके स्वागत के लिए कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया सिंचाई खंड दक्षिण में तैनाद अधिवासी अभियंता हेमंत कुमार वर्मा का बीते दिनों स्थानांतरण हो गया था इसलिए उनके स्थान पर लखनऊ में तुरत रहे अधिशासी अभियंता रामविलास सिंह ने करवा ग्रहण किया है पूर्व दिशा से अभियंता व सहायक अभियंताओं ने मिलकर उनका स्वागत किया
रायबरेली कद ब्लॉक संसाधन क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक को शिक्षा बच्चों को भाषा गणित पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षकों को कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की पढ़ाई को बहुत बेहतर कैसे किया जाए इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है और शिक्षा अधिकारी चरण कुमार ने प्रशिक्षण के सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे हम अच्छे तरीके से बच्चों को सिखा सकते हैं प्रशिक्षण में लगभग 80 से 85 अध्यापक के साले रहे
रायबरेली के प्रसिद्ध पर के कस्बे मैदान में चल रही जनसत्ता दल क्रिकेट प्रतियोगिता में जो मैच खेले गए तो उसमें पहले मैच में बसंतगंज ने गोपालपुर को हराया दूसरे मैच में भी बसंतगंज की मैच टीम भेजी थी जिसे सलमान की टीम को हराया पहले मैच में कप्तान हिंदी मॉम नेता जीता और पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 का लक्ष्य खड़ा किया जवाब में उतरी गोपालपुर की टीम 180 रन निबंध 120 रानी बन सके और हार गई दूसरे मैच में भी इसी प्रकार बसंतगंज की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और प्रतिदिन की टीम को हराया
रायबरेली। सरेनी विकासखंड के अंतर्गत पूरे चंदू मजरे काल्हीगांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तीसरे दिन भक्ति के रंग में पूरी तरह सराबोर कथाव्यास श्री श्री 108 आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि मनुष्यों का क्या कर्तव्य है इसका बोध भागवत सुनकर ही होता है। विडंबना ये है कि मृत्यु निश्चित होने के बाद भी हम उसे स्वीकार नहीं करते हैं। निस्काम भाव से प्रभु का स्मरण करने वाले लोग अपना जन्म और मरण दोनों सुधार लेते हैं। कथावाचक के मुखारविंद से परीक्षित को श्राप,सुखदेव आगमन,कपिल देवहुति संवाद,अनसुइया संवाद व ध्रुव चरित्र का प्रसंग सुनाया गया!उत्साह और उमंग से श्रद्धालु श्रीराधे,राधे-कृष्ण की गूंज के साथ झूमते-गाते नजर आए। इस अवसर पर गिरजा शंकर दीक्षित,हरी शंकर दीक्षित,उमेश चंद्र दीक्षित,ऋषि दीक्षित,दिनेश दीक्षित,राधे बाजपेई,रामजी पांडेय,कृष्ण कुमार अग्निहोत्री,गोवर्धन अग्निहोत्री,सधन अग्निहोत्री,करूणा शंकर शुक्ला,कृपा शंकर शुक्ला,हरी शंकर त्रिवेदी,राजकुमार मिश्रा,शिवतोष संघर्षी,कमल कुमार मिश्रा,कमलेश दीक्षित,गंगा सागर शुक्ला,हैप्पी मिश्रा,राजेंद्र त्रिवेदी,पुनीत त्रिवेदी,शैलेश मिश्रा,
अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा कार्य एवं जनता के लिए पूरी तन्मयता से दिन-रात लगे रहने वाली होमगार्ड का एक मुहिम के तहत प्रशस्ति पत्र फूल माला अंग वस्त्र एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन कर्ता इंद्रमणि सिंह पीसी ने बताया कि कार्यक्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले राजेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया है। वही होमगार्ड ने भी राजेश कुमार के द्वारा अच्छी ड्यूटी करने पर उन्हें मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर थाने में तैनात समस्त स्टाफ एवं होमगार्ड मौजूद रहे।
रायबरेली जनपद में राजस्व परिषद के अध्यक्ष हेमंत राव को आने का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है इसको लेकर सारा प्रशासन सतर्क हो गया है डीएम हर्षिता मुनि सदर तहसील में सभी पतलू का निरीक्षण किया एसडीएम व तहसीलदार को अध्यक्ष के आने से पूर्व सभी कमियों पर काम करने का निर्देश भी दिया जा चुका है सभी ने कहा कि कोई भी फाइल लंबित नारी है राजस्व के मामलों में दोनों पक्षों की बात सुनकर मौका मुहाना करने के बाद ही फैसला किया जाए
