लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने महाराजगंज मंडल में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा को हटाते हुए विवेक पांडे को नया मंडल अध्यक्ष महाराजगंज का मनोनीत किया गया है। जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बुद्धि लाल पासी द्वारा उनको यह जिम्मेदारी देते हुए मुंह मीठा कराया गया। वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंडल अध्यक्ष महाराजगंज विवेक पांडे ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है, इसका बाखूबी से निर्वहन किया जाएगा। और जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उनका पालन करते हुए संगठन को मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर अखिलेश तिवारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायबरेली ब्लाक प्रमुख जगतपुर अंजनी पांडे सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य लोग मौजूद रहे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष के पिता एवं समाजसेवी स्वर्गीय नवल किशोर वर्मा की प्रतिमा का रिटायर्ड पुलिस अधीक्षक राजू बाबू व मऊ जिला जज आनंद सिंह के द्वारा अनावरण किया गया। विकासखंड क्षेत्र शिवगढ़ की ग्राम सभा पिंडौली मजरे मवैया गांव निवासी स्वर्गीय नवल किशोर वर्मा की प्रतिमा का अनावरण रायबरेली जनपद में पूर्व में रायबरेली में तैनात रहे एडिशनल एसपी राजू बाबू जो यहां से बाराबंकी स्थानांतरित होने के बाद पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला था। तथा मऊ जनपद में मौजूदा समय में तैनात जिला जज आनंद सिंह के द्वारा अनावरण किया गया। इस मौके पर रायबरेली जनपद के भाजपा नेता व कार्यकर्ता तथा बछरावां क्षेत्र के व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सागर प्रतिष्ठित व्यवसायी तथा समाजसेवी सौर्य मंडल शुक्ला, शिक्षाविद भगवान कुमार अवस्थी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोनू वर्मा, अजय अग्रवाल सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरैनी गांव नहर के पास लगातार अजगर मिलने का सिलसिला जारी है आज फिर एक अजगर ग्रामीणों ने देखा। जिसे देखकर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह के द्वारा जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तथा ग्रामीणों की मदद से अजगर को आज पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। अभी तक लगभग एक दर्जन के आसपास अजगर लोगों को लगातार दिखाई पड़ रहे हैं। जैसे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस मौसम में अधिकतर धूप में सेखने के लिए अजगर बाहर निकलते हैं। फिर भी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।

रायबरेली।  शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एवम् विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित शैक्षणिक संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेन्द्र सरस्वती नगर में  विश्व कैंसर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने  विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में अपने सम्बोधन में कहा कि  विश्व कैंसर दिवस एक वार्षिक दिवस है जो जागरूकता फैलाने, जानकारी साझा करने और कैंसर के लिए धन जुटाने के लिए समर्पित है। इसकी स्थापना 2000 में न्यू मिलेनियम के लिए कैंसर के खिलाफ विश्व शिखर सम्मेलन में की गई थी। इसका नेतृत्व यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) द्वारा किया जाता है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की होने वाले बोर्ड परीक्षाओं में हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का बांटना के काम शुरू हो जाएगा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्कूल को बुलाकर कॉपियां वितरित की जाएगी परीक्षा केदो में काफियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रबंध करने के लिए पहले ही कहा जा चुका है माध्यमिक शिक्षकों की ड्यूटी बताओ कच्छ निरीक्षक लगाने का प्रयास किया जाएगा बेसिक शिक्षा विभाग से भी शिक्षकों की मांग की जा चुकी है इस बार हाई स्कूल के लगभग 40000 और इंटरमीडिएट के लगभग 30000 परीक्षा थी शामिल होंगे

यातायात नियमों का पालन न करने पर लोगों का चालान किया गया रायबरेली में शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को जागरूकता के लिए कि आप सीट पर लगे और बिना हेलमेट के बाहर ना चलाएं इस कारण से लोगों को का चालान किया गया

रायबरेली। भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल भारतीय मजदूर संघ के बुलावे पर आई.टी.आई. गेट पहुंचे। उनके साथ भाजपा के अवध क्षेत्र के मंत्री दिलीप यादव भी मौजूद थे।  गेट पर बी.एम.एस. के जिलाध्यक्ष सी.एम. सिंह के नेतृत्व में बी.एम.एस. के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।   तदुपरान्त सभी लोग प्रशासनिक भवन के सभागार में पहुंचे तथा सभागार में उपप्रबंधक ए.एन. सिंह तथा अन्य अधिकारिओं ने आई.टी.आई. की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। बी.एम.एस. के जिलाध्यक्ष सी.एम. सिंह ने बताया कि वह 2022-2023 में वह स्वयं करीब दो हज़ार करोड़ का कार्य अलासा इलेक्ट्रॉनिक्स का लेकर आये थे जिसकी कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी थी ।भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उपस्थित सभी को दिलासा दिया कि वह इस सम्बन्ध में अश्वनी वैष्णव संचार,रेल,सूचना, प्रधोगिकी मंत्री से बात करेंगे तथा यह काम तुरन्त दिलवाने का प्रयास किया जायेगा 

पूर्व गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने पर जिले के भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडे ने बताया है कि आडवाणी जी भारतीय जनसंघ के समय से ही जनता पार्टी के प्रमुख स्तंभ के रूप में रहे पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने भी बताया कि आडवाणी जी की ओर से किए गए कार्य को कभी हम भुला नहीं सकते

रायबरेली में दिनचर्या ब्लॉक में गांव चलो अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अभियान के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष वीरेन बहादुर सिंह बने उन्होंने बताया कि गांव चलो अभियान के अंतर्गत हर गांव में हर ब्लाक के हर गांव में चौबल लगाकर सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को पहचान कर उनकी एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी

रायबरेली । शिवगढ़ ब्लॉक् के ग्राम मवईया-पिण्डौली में लाइफ केयर पॉलीक्लिनिक लखनऊ के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन भाजपा नेता तथा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल  ने फीता काटकर किया | इस शिविर में करीब 400 रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें 40 रोगी उच्च रक्तचाप के पाए गए तथा 30 रोगी मधु में से ग्रसित पाए गए जिनको दवा का वितरण किया गया साथ ही साथ अन्य रोगी खांसी, जुकाम तथा बुखार के मिले। पॉलीक्लिनिक ने अपनी ओर से करीब  पचास हजार की दवाई का वितरण किया। उक्त चिकित्सा शिविर स्वर्गीय श्री नवल किशोर वर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था।