ऊंचाहार रायबरेली। युवक ने साथी चालक पर फर्जी घटना में फंसाने का लगाया आरोप कोतवाली में दिया शिकायती पत्र ऊंचाहार क्षेत्र के भैरों के पुरवा मजरे कन्दरावा के रहने वाले अमरेश कुमार चालक है, बताया उसकी मुलाकात कुछ दिन पहले जिला प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित चौराहे पर गदागंज के गांव माधौपुर के चालक से हुई थी। उसने बताया कि चालक ने ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड की फोटो अपने मोबाइल में ले लिया उसके बाद वह रोजी रोटी कमाने महाराष्ट्र के पुणे चला गया जनवरी में उन्नाव जिले के अचलगंज में हुई एक सड़क दुर्घटना में साथी चालक ने उसके ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड का इस्तेमाल किया। उन्नाव पुलिस ने जब उसे फोन किया तब उसे पता चला शनिवार के दिन सुबह दस बजकर तीस मिनट पर दिनांक 22फरवरी 2025 को मामले में पीड़ित ने कोतवाली आकर शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने बताया मामले में जांच कराकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।