महाकुंभ पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर गंभीर,, ऊंचाहार रायबरेली। महाकुंभ पर्व के आयोजन को लेकर जनपद में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा लगातार चल रही है, इसी क्रम में जनपद रायबरेली के ऊंचाहार सवैया तिराहा के पास निर्माणाधीन बाईपास पर 28 दिसंबर दिन शनिवार दोपहर के समय लगभग तीन बजे मुख्य सचिव मनोज सिंह ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, महाकुंभ पर्व के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार गम्भीर दिखाई दे रही है, मुख्य सचिव, उ.प्र. शासन मनोज कुमार सिंह ने आज लखनऊ से प्रयागराज जाते समय रायबरेली- प्रयागराज जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। एनएचएआई के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये, मुख्य सचिव ने इस अवसर पर सभी निर्माण कार्याें का समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दियें और कहा कि कार्याें में मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, सड़कों में साइनेज बोर्ड लगाये जायें, समस्त होल्डिंग एरिया में सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित कराते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जायें, सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किये जायें। जिससें कि श्रद्धालुओं के अवागमन व ठहरने में कोई असुविधा न हों पाएं इसके बाद उनका काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गया। इस दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक एसबीर सिंह एवं जिला के आला अधिकारी मौजूद रहे हैं।