रायबरेली। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस जांच में जुटी दिन शनिवार के दोपहर लगभग दो बजे 28 दिसंबर को हुआ वीडियो वायरल मामला रायबरेली के फत्तेपुर मोहलिया का बताया जा रहा है, रास्ते के विवाद में पीड़ित को विरोध करना पड़ा भारी करीब आधा दर्जन लोगों ने जमकर की मारपीट जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वही विपक्ष से रेनू, बउवा, कमलेश ,सोनी, मोनी ने जमकर की मारपीट रास्ते के विवाद में आए दिन की जाती मारपीट दबंगों द्वारा खुले आम दी जाती है, जान से मारने की धमकी आए सरहंगो द्वारा की जाती है सराहंगई मामला भदोखर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर मोहलिया का बताया जा रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।