ऊंचाहार , रायबरेली । इफको के कृषक केंद्र से खाद की कालाबाजारी का वीडियो बनाना पड़ा युवक को भारी केंद्र प्रभारी ने एक व्यक्ति से साथ मारपीट की है । पीड़ित ने कालाबाजारी का वीडियो सहित एक शिकायती पत्र कोतवाली में दिया है । मामला कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित इफको के कृषक केंद्र का है । यहां के रहने वाले सुरेश कुमार मिश्र का कहना है ,कि उनके पड़ोस में स्थित केंद्र से अक्सर खाद ब्लैक की जाती है, और किसान खाद के लिए परेशान होते हैं । गुरुवार को एक ऑटो रिक्शा पर ब्लैक की खाद लादी जा रही थी , जिसका उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया । तभी केंद्र प्रभारी की उन पर निगाह पड़ी तो उन्होंने आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट की । घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने पूरी घटना की वीडियो क्लिप समेत एक तहरीर कोतवाली में दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । उधर केंद्र प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है ,और न ही खाद की कालाबाजारी हुई है । जबकि एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है, कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है , फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी ।