रायबरेली। महाकुंभ को लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक के लिए पहुंचीं कमिश्नर रोशन जैकब दिए दिशा निर्देश आपको बताते चलें दिन गुरुवार के दिन 26 दिसंबर दोपहर करीब 11 बजे महाकुंभ के चलते एक दिवसीय दौरे पर जनपद रायबरेली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची सड़क तथा विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की इस दौरान जिला अधिकारी हर्षिता माथुर , सीडीओ अर्पित उपाध्याय, एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ,सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। तस्वीरों में में आप साफ देख सकते हैं ,की रायबरेली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कमिश्नर रोशन जैकब अधिकारियों के साथ बैठक की है, इस दौरान सड़क तथा विकास कार्यों पर जानकारी हासिल की और अधिकारियों को उचित जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं ।