रायबरेली । महिला रसोईया ने डीएम कार्यालय पर बैठकर ग्राम प्रधान तथा प्रधानाध्यापक के विरुद्ध भूख हड़ताल पर बैठी महिला प्रधानाध्यापक पर लगाया मनमाने ढंग से नौकरी से निकाले जाने का लगाया आरोप विगत पन्द्रह वर्षों से स्कूल में कार्यरत थी महिला । मामला आशा देवी बेला टिकरी विद्यालय में विगत पन्द्रह वर्षों से रसोईया के पद पर कार्यरत थी महिला बिना कारण मनमाने तरीके से प्रधानाध्यापक और प्रधान पर नौकरी से निकलने का लगाया आरोप रसोईया का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रही थी महिला नौकरी से निकाले जाने पर महिला के परिवार पर रोजी रोटी के संकट से गुजर रही महिला बैठी भूख हड़ताल पर आशा देवी ने बताया एक महिला से प्रधानाध्यापक सिग्नेचर दो तीन माह से कराने लगे थे, जिसका उसे पता नहीं था बाद में स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव सिंह ने महिला की सेवा बंद करने की बात कहकर न आने को कहा था। डीएम कार्यालय पर हड़ताल पर बैठी महिला ने नौकरी पर रखे जाने की मांग की है।