ऊंचाहार रायबरेली। आरओबी के नीचे जायसवाल पालेसर के सामने सर्विस रोड पर सालों से अधिक समय से पुराने गढ्ढे की वजह से अब तक में कई हादसे हो चुके हैं। अब तक कई लोगों के हाथ पैर फैक्चर हो चुके हैं, बारिश में कई हादसे हुए ई रिक्शा से लेकर बाइक सवार कार सवार गढ्ढे में जाने से लगातार हादसे के शिकार हो रहे हैं, वही बुधवार के दिन सुबह एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है, की थोड़ी सी हुई बारिश से गढ्ढे में जलभराव होने से कई ई-रिक्शा बाईक सवार गढ्ढे में गिरकर घायल हुए हैं। इस सर्विस रोड पर चलना लोगों को जान जोखिम में डालने के बराबर है,और तो और शासन प्रशासन भी इसी रास्ते से होकर दिन रात कई बार गुजरता है। लेकिन कोई भी इस ओर मुड़कर नहीं देखता चाहता अब तो यही लगता है, की नगर पंचायत के साथ साथ शासन को भी एक बड़े हादसे का इन्तजार है।