रायबरेली। सारस चौराहे पर नगर पालिका का अतिक्रमण हटाने में सामने आया दोहरा चरित्र सभी दुकानों को न हटवाकर कुछ दुकानों को हटाया जेसीबी मशीन चलवा कर कुछ दुकानों को हटाया दुकानदारों में रोष व्याप्त रायबरेली जनपद के सारस चौराहे पर नगर पालिका द्वारा जेसीबी मशीन चलवाकर की गई कार्रवाई -कार्यवाही सभी दुकानों पर न करने से दुकानदारों में भारी रोष व्याप्त है। दुकानदारो ने नगर पालिका की इस कार्रवाई पर रोष व्याप्त किया है। दिन बुधवार 25 दिसंबर को समय करीब 11 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर नगर पालिका के सड़क चौड़ीकरण के लिए कुछ दुकानों पर जेसीबी मशीन चलवाकर अतिक्रमण हटाया गया है। वही मौजूद कुछ दुकानों को न हटाए जाने से दुकानदारों में रोष व्याप्त है।