महाराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित सूबेदार का पूर्व मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला की रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर अवस्थी की बेटी स्वधा स्वास्थ्य का चयन रक्षा मंत्रालय में हो गया है। सोमवार को जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद परिजन खुशी से झूम उठे वही स्वधा अवस्थी ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है इस दौरान उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को पर किया जा सकता है।