अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने रविवार की शाम लगभग 6:00 बजे हैदरगढ़ रोड पर स्थित केंद्रीय वाहन यार्ड का वाचन निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। आपको बता दे की एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह शाम 6:00 बजे करीब अचानक केंद्रीय वाहन यार्ड पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने जिले भर के माल मुकदमाती वाहनों के रखरखाव साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। यार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उनके द्वारा चेक किया गया। एडिशनल एसपी ने कहा कि वाहनों के रखरखाव में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र गौतम सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
