Rashtra gaya
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के फतनपुर बाजार से आगे नहर से लगभग ढेड़ सौ मीटर नेशनल हाइवे 91 रोड़ के बगल ही दाहिनी ओर एक वी आई पी ढ़ाबा खुला हुआ है,वहां पर जो लोग हाइवे से यात्रा करते हैं, वह सब लोग खाना खाने के लिए रुकते हैं, उसी ढा़बे के बगल ही एक लाल रंग का सांड़ वही पर मौजूद रहता है, और ढा़बे पर जाने और आने वाले लोगों को मारने के लिए दौडा़ लेता है, जिससे किसी दिन भी कोई अनहोनी हो सकती है,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा भवानीगढ़ के सभी किसान भाई करते हैं, तरह तरह सब्जी की खेती वहां के प्रत्येक किसान अपने खेतों में सब्जी की खेती करके अच्छा मुनाफा कर लेते हैं, उन को अपनी सब्जी से अच्छा पैसा मिलता है, जिससे उनको कमाने के लिए बाहर न जाना पडे़ और अपने घर रह कर ही अपनी सब्जियों को अपने ही क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में बेचकर अपने परिवार में ही रहते हैं,
सुबह 4:00 बजे आरती पूजन के बाद खुला कपाट
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा हरिपाल म ऊ अवधानपुर में आवारा पशुओं की भरमार हो गयी है, जिससे किसानों को बहुत परेशानी होती है, आवारा पशुओं का झुंड़ वहां के स्थानीय किसानों की गेहूं सरसों मटर आदि की खेती को नष्ट करके लता गर्द कर दे रहें हैं, जिससे किसान बहुत परेशान है,
10 वर्षी मासूम की मौके पर हुई मौत
आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है काफी समस्या
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड़ गौरा के विभिन्न ग्राम सभाओं में इस समय हर घर जल हर घर नल मिशन योजना के तहत इस समय कार्य को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, किसी ग्राम सभा में पानी की टंकी बन कर तैयार है,तो किसी ग्राम सभा में गढ्ढे खोदकर पाईप लाईन का काम बहुत तीव्रता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे ग्राम सभा वासियों में बहुत खुशी हैं,ऐसे में जो गरीब थे जिनके पास पानी पीने के लिये नल नहीं था,वह दूर से पानी लाया करते थे,अब उनको कहीं नहीं जाना होगा, अब उन्हें भारत सरकार की इस योजना से स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था से गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा,