मानिकपुर में किन्नर अनारकली की मौत के बाद उसके ढोलकिया ने उसकी गाड़ी कब जानी चाहिए वह अपनी पत्नी के साथ दो अन्य कीनन को बुलाकर बधाई मांगने लगा इसका अन्य कीनन ने विरोध शुरू किया तो मारपीट हो गई बाद में फिर से किन्होने उसका विरोध किया और थाने पर उसके खिलाफ शिकायत की पुलिस ने कीनन के बारे में पूरी जानकारी निकाली और किन्नर रेखा देवी निवासी परियों की तहरीर पर पप्पू व उसकी पत्नी हसीना बानो निवासी मीर गढ़वा के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है