जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा सेनापुर में बने जन सम्पर्क मार्ग में आज एक मावेशी बीचों बीच पक्की सड़क पर आकर खडा़ हो गया जिसकी वजह से उस जन सम्पर्क मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों में बहुत दहशत का महौल बन गया जिसकी वजह से राहगीरों को घंटों इंतजार करना पडा़ और उस जन सम्पर्क मार्ग का आवा गमन बिल्कुल बंद कर दिया गया, कुछ राहगीर तो मावेशी के डर से फतनपुर बाजार से होकर अपने गनतब्य पर पहुंचे