बीमार चचेरी बहन की मौत के बाद मौसेरी बहन को घर पहुंचाकर लौट रहे युवक को रविवार की रात में कुंडा मवई क्रासिंग के पास ट्रक ने रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में दो दिन के भीतर दूसरी मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई है। मानिकपुर के भिटहा पाटीहार निवासी आशीष उर्फ बबलू यादव २२ के माता पिता की मौत हो चुकी है। उसकी तीन बहनें शादी के बाद घर रहती हैं। आशीष गुडग़ांव में एक पेट्रोलपंप पर नौकरी करता था। लेकिन इस बीच चचेरी बहन कल्पना की बीमारी का समाचार सुनकर घर आया था। रविवार को कल्पना की मौत हो गई। शाम को वह मौसेरी बहन को उसके घर पहुंचाने मंसूराबाद गया था। रात करीब १० बजे बाइक से लौटते समय मवई कुंडा क्रासिंग के पास एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक चालक तेजी से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस आशीष को सीएचसी ले गई लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिवार में दो दिन के भीतर दूसरी मौत से गांव के लोग भी गमगीन हो गए।